Dupatta Drapes: शादी- ब्याह के मौके पर साड़ी के बाद लहंगा ही सेकेंड बेस्ट ऑप्शन होता है। दूल्हे-दुल्हन की बहनों का तो फिक्स आउटफिट है लहंगा। वैसे सिर्फ शादी ही क्यों, फेस्टिवल के मौके पर भी लहंगा पहनकर आप दूसरों से अलग नजर आ सकती हैं।
लेकिन लहंगे में अलग लुक के लिए उसके डिज़ाइन, पैटर्न पर फोकस करने की जगह उसके दुपट्टे पर ध्यान दें। नहीं, नहीं यहां दुपट्टे के डिज़ाइन की बात नहीं हो रही है बल्कि उसे कैरी करने के तरीकों की बात की जा रही है। हां, दुपट्टे के साथ यहां बताए गए एक्सपेरिमेंट कर आप क्रिएट कर सकती हैं बिल्कुल अलग लुक। आइए जानते हैं कैसे?
एसिमेट्रिक बेल्ट ड्रेप
जहां नॉर्मली लहंगे के साथ दुपट्टे को कंधे के एक साइड लिया जाता है, वहीं यहां इसे दोनों साइड से कैरी किया गया है, लेकिन कुछ अलग तरह से। सही तरीके से पिनअप कर और स्लीक गोल्डेन बेल्ट के साथ लहंगे में पाएं एकदम महारानी जैसा लुक।
बटरफ्लाई ड्रेप
अगर आपके लहंगे की चोली थोड़ी स्टाइलिश है, तो आप दुपट्टे का ये स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। शिफॉन और नेट फैब्रिक वाले दुपट्टे को इस तरह से कैरी करने पर आपके लुक में लग जाएगा चार चांद।
बैंगल ड्रेप
सिल्क लहंगे में खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आने के लिए इस तरह से दुपट्टा ले सकती हैं। जिसमें महज एक चूड़ी की मदद से आप पा सकती हैं एकदम अलग लुक। इसकी मदद से दो अलग- अलग लुक क्रिएट किए जा सकते हैं। मतलब शादी में लोग आपके ही लुक को नोटिस करेंगे।
यह भी पढ़ें
World Cup Record: वर्ल्ड कप में टूटा दर्शकों का रिकॉर्ड, इतने लाख लोगों ने स्टेडियम में देखा मैच
Surya Gochar 2023: 17 दिसंबर तक ये राशियां उड़ाएंगी मौज, क्या कहती है आपकी राशि
Amla Navami 2023: आंवला नवमीं पर महिलाओं ने किया पूजन, दान करने से मिलेगा अक्षय फल
Dupatta Drapes, शादी के मौके, लहंगे, दुपट्टे, 3 स्टाइल, एसिमेट्रिक बेल्ट ड्रेप, बटरफ्लाई ड्रेप, बैंगल ड्रेप