Chanakya Neeti: आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों की वजह से आज भी प्रसिद्ध हैं । इनकी नीतियां अपनाने से दैनिक जीवन में कई तरह की परेशानियों से बचा सकता है । माना जाता है की चाणक्य द्वारा लिखे गए श्लोक जीवन में सफलता पाने का रामबाण जरिया है ।
आज हम आपको आचार्य चाणक्य के कुछ सफलता के लिए प्रभावशाली श्लोक बताएंगे । जिन्हे अगर आप अपने जीवन में लागू करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है ।
नात्यन्तं सरलैर्भाव्यं गत्वा पश्य वनस्थलीम् ।
छिद्यन्ते सरलास्तत्र कुब्जास्तिष्ठन्ति पादपाः ॥
अपने व्यवहार में बहुत सीधे ना रहे, वन में जो सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं,
और जो पेड़ टेढ़े हैं वो खड़े हैं ।
आचार्य चाणक ने इस श्लोक में कहा है कि जीवन में हमेशा सीधापन आपको कायर बना देता है। इसलिए जीवन में जहां स्पष्टता जरुरी है वहां आपको टेड़ा भी बनना पड़ता है।
कः कालः कानि मित्राणि को देशः कौ व्ययागमौ ।
कश्चाहं का च मे शक्तिरिति चिन्त्यं मुहुर्मुहुः ॥
इन बातो को बार बार गौर करे…सही समय, सही मित्र, सही ठिकाना,
पैसे कमाने के सही साधन, पैसे खर्चा करने के सही तरीके, आपके उर्जा स्रोत ।
आचार्य चाणक ने इस श्लोक में कहते हैं कि जीवन में आपको तीन बातों का ध्यान रखना होगा। सही समय, सही मित्र, सही ठिकाना साथ ही पैसे कमाने का सही साधन ढूंढे,पैसा खर्च करने का सही तरीका और आप ऊर्जा स्त्रोत्र का सही उपयोग करें।
यो ध्रुवाणि परित्यज्य अध्रुवं परिषेवते ।
ध्रुवाणि तस्य नश्यन्ति चाध्रुवं नष्टमेव हि ॥
जो निश्चित को छोड़कर अनिश्चित का सहारा लेता है,
उसका निश्चित भी नष्ट हो जाता है। अनिश्चित तो स्वयं नष्ट होता ही है।
अगर आपको सफलता के मार्ग में देरी हो रही है तो निश्चित आपको सफलता मिलेगी। लेकिन अगर आप शॉर्टकट अपनाते हैं तो वह आपको एक मात्रा समय की ख़ुशी देगी सफलता नहीं।
प्रलये भिन्नमर्यादा भवन्ति किल सागराः ।
सागरा भेदमिच्छन्ति प्रलयेऽपि न साधवः ॥
जिस सागर को हम इतना गम्भीर समझते हैं, प्रलय आने पर वह भी अपनी मर्यादा भूल जाता है और किनारों को तोड़कर जल-थल एक कर देता है; परन्तु साधु अथवा श्रेठ व्यक्ति संकटों का पहाड़ टूटने पर भी श्रेठ मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं करता।
जीवन में हमेशा श्रेष्ठ बनें सागर नहीं क्योंकि सागर प्रलय आने पर अपनी मर्यादा भूल जाता है। लेकिन श्रेष्ठ व्यक्ति या संत लाख मुश्किलों के बाद भी अपनी मर्यादा नहीं भूलता है।
Chanakya Niti, Chanakya Niti For Motivation in Hindi, Chanakya Niti Hindi, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य विचार, Motivational Thought, Motivational Thought In India