रायपुर। आज भारत और ऑस्टेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच को लेकर देशभर में लोगों के बीच उत्साह का माहौल है। मैच को लेकर विशेष तैयारियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित बिरगांव की विशाल कॉलोनी में क्रिकेट के फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ करवाया है।
यज्ञ के जरिए लोगों ने टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की है। यहां पर मौजूद लोगों ने कहा आज भारत जरूर जीतेगा उन्हें ऐसा भरोसा है।
विराट कोहनी की बनाई रंगोली
वहीं इसके अलावा राजधानी के ही पुरानी बस्ती में रहने वाले सिद्धार्थ सोनी ने विराट कोहली की तस्वीर रंगोली के जरिए तैयार की है । यह रंगोली विराट कोहली की 50 वीं सेंचुरी की उपलब्धि में बनाई गई है। जाहिर लोग आज के मुकाबले को लेकर बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।
सीएम बघेल भी देखेंगे मैच
साथ ही आज फाइनल मैच को सीएम बघेल भी देखेंगे । इसके लिए विशेष व्यस्थाएं की गईं हैं। सीएम बघेल आज इंडोर स्टेडियम में विश्वकप फ़ाइनल देखेंगे। इसके लिए 50/12 के एलईडी लगाई गई है। साथ ही क्रिकेट फैंस के लिए भी चार बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। सीएम बघेल के साथ कांग्रेस नेता और क्रिकेट फ़ैंस मैच देखेंगे।
सरगुजा में बच्चों ने मांगी जीत की दुआ
फाइनल मैच को लेकर सरगुजा में बच्चों ने भारत की जीत की कामना की है। यहां के शासकीय प्राथमिक शाला महारानीपुर में पढ़ने वाले बच्चो ने टीम इंडिया को जीत की शुभकानाएं दीं हैं।
इस दौरान बच्चों ने भारत की जीत के लिए हवन-पूजन भी किया है। साथ ही भारत माता से बच्चों ने जीत का आशीर्वाद मांगा है।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Police Accident: सुबह-सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की गई जान
Raipur Train Cancelled: यात्रीगण रिजर्वेशन करने से पहले दें ध्यान, रेलवे ने 48 ट्रेनें की निरस्त
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, क्रिक्रेट वर्ल्डकप फाइनल 2023, छत्तीसगढ़ वर्ल्डकप फाइनल 2023 तैयारियां, Raipur News, Chhattisgarh News, Cricket World Cup Final 2023, Chhattisgarh World Cup Final 2023 Preparations,