नई दिल्ली। Miss Universe 2023 मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने वर्ष 2023 के लिए ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज अपने नाम किया है। इस अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में उनके देश की यह पहली जीत है। ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता का 72वां संस्करण शनिवार रात अल साल्वाडोर के सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित किया गया था।
जाने कौन बनी पहली और दूसरी रनअप
इस कार्यक्रम में मिस थाईलैंड एन्टोनिया पोर्सिल्ड पहली रनर-अप और मिस ऑस्ट्रेलिया मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं। ‘मिस यूनिवर्स’ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर यह जानकारी साझा की। ‘मिस यूनिवर्स’ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया, ‘‘मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस हैं।’’
पलासियोस को अमेरिका की आर’बोनी गेब्रियल ने ताज पहनाया, जिन्होंने वर्ष 2022 के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। पलासियोस ने ‘मिस इंडिया’ श्वेता शारदा सहित 83 अन्य देशों की प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यह खिताब अपने नाम किया।
भारत की श्वेता शारदा टॉप 20 में शामिल
भारत की श्वेता शारदा शीर्ष 20 प्रतियोगियों की सूची में जगह बनाने में सफल रहीं। आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ‘मिस दिवा’ ने सौंदर्य प्रतियोगिता में श्वेता शारदा के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। पहली बार ‘मिस यूनिवर्स पाकिस्तान 2023’ का ताज पहनने वालीं एरिका रॉबिन भी शीर्ष 20 सुंदरियों में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं।
समारोह में अमेरिकी गायक-गीतकार जॉन लीजेंड ने अपने लोकप्रिय गीत ‘‘ऑल ऑफ मी’’ का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें
Bhopal Spa Center :राजधानी के स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारी रेड, युवक-युवतियां हुए गिरफ्तार
Rajasthan Police Accident: सुबह-सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की गई जान
MP Weather Update: प्रदेश में दिखने लगा गुलाबी ठंड का असर, 4 जिलों का तापमान पहुंचा 11 डिग्री के पास
Chhath Puja 2023: आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देगें श्रद्धालु, ‘छठी मैया’ से करेंगे मंगल कामना
miss universe 2023 winner, miss universe, miss universe 2023 name, miss nicaragua, nicaragua sheynnis palacios, sheynnis palacios, sheynnis palacios miss universe, sheynnis palacios miss universe 2023