World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
1 ट्रेन दिल्ली और 3 मुंबई से चलेंगी
इस बीच भारतीय रेलवे ने रविवार को अहमदाबाद में ICC वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखने जाने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली और मुंबई से विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
रेलवे के अनुसार, ट्रेनें – एक दिल्ली से और 3 मुंबई से शनिवार शाम को प्रस्थान करेंगी और रविवार सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगी। मैच के बाद, ट्रेनें सोमवार को लगभग 2:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होंगी।
कम किराए की मिलेगी सुविधा
रेलवे की यह पहल उन क्रिकेट फैंस के लिए एक राहत है जो 20 हजार से 40 हजार के बीच ज्यादा हवाई किराए से जूझ रहे थे। बहुत कम किराए के साथ सुविधा देते हुए, भारतीय रेलवे ने कहा कि सीटें स्लीपर सीट के लिए ₹620 से लेकर फर्स्ट एसी सीट के लिए ₹3,490 तक की कीमत पर बेची जा रही हैं।
3AC इकोनॉमी और 3AC सीटों की कीमत ₹1,525 और ₹1,665 है। विशेष ट्रेनों के लिए आरक्षण शनिवार को खुल गया है और IRCTC की वेबसाइट – www.irctc.co.in के माध्यम से बुक किया जा सकता है।
मुंबई आने-जाने वाली ट्रेनों की डीटेल
ट्रेन नंबर 01153 CSMT – अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस शनिवार को रात 10.30 बजे CSMT से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01154 अहमदाबाद – CSMT स्पेशल एक्सप्रेस सोमवार को सुबह 1:45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10.35 बजे CSMT पहुंचेगी। मुंबई से ट्रेनें CSMT, दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा और अंतिम पड़ाव अहमदाबाद में रुकेंगी।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
world cup 2023, 2023 world cup, icc world cup 2023, world cup 2023 final, ind vs aus, india vs australia, australia vs india, world cup 2023 final special trains, indian railway