World Cup 2023 Final: कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1983 में जब वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तब टीम के खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार देने के लिए क्रिकेट की फैन लता मंगेशकर को ‘कॉन्सर्ट’ करना पड़ा था।
कपिल और धोनी भी होंगे मौजूद
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरेगी।
रविवार को फाइनल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति, भारतीय वायु सेना का एक एयर-शो, दो पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल और धोनी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे जिससे मुकाबले की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
नामचीन हस्तियां भी होंगी मौजूद
इन सब के बीच खेल, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया से कई नामचीन हस्तियां भी वहां मौजूद होंगी। बॉलीवुड संगीत निर्देशक प्रीतम, गायिका जोनिता गांधी और कोक स्टूडियो के गुजराती गायक आदित्य गढ़वी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
टॉस से पहले और पारी के बीच में होने वाले कार्यक्रम में मुंबई के 500 कलाकार बॉलीवुड गानों पर थिरकेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए और दुनिया भर में टीवी के बड़े दर्शकों के लिए यह क्रिकेट मैच भारत के ‘सॉफ्ट पावर’ को दर्शायगा।
एक अरब लोग देखेंगे मैच
स्टेडियम के अंदर लगभग 1.30 लाख दर्शक मौजूद होंगे जबकि लगभग एक अरब लोग टेलीविजन या ऑनलाइन माध्यम से मैच देखेंगे तो उन्हें भारतीय टीम के लिए खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी मैदान नीले रंग की जर्सी पहने फैंस से भरा होगा।
स्टेडियम के बाहर टीम के नकली पोशाक का उद्योग भी चरम पर होगा। जहां फैंस में 18 नंबर (विराट कोहली) और 45 नंबर (रोहित शर्मा) की संख्या वाली जर्सी खरीदने की होड़ होगी। यह मुकाबला हर मामले में लोगों के लिए यादगार होगा लेकिन यह देखना होगा कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत चैम्पियन बनता है या नहीं।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
world cup 2023, icc world cup 2023, 2023 world cup, ind vs aus, india vs australia, australia vs india, narendra modi, aditya gadhvi, jonita gandhi, pritam chakraborty, kapil dev, ms dhoni, mahendra singh dhoni