Current Affairs Quiz in Hindi for 17 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 17 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
17 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 17 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) ने हाल ही में निम्नलिखित किस फाइनेंस कंपनी के दो प्रमुख ऋण उत्पादों—‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’—के तहत ऋणों की मंजूरी और वितरण को तत्काल रूप से रोकने का निर्देश दिया है?
(A) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Power Finance Corporation Limited)
(B) श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (Shriram Transport Finance Company Limited)
(C) बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited)
(D) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Financial Services Limited)
प्रश्न 02: शिपिंग लागत को कम करने और उत्सर्जन में उल्लेखनीय कटौती करने के लिए दुनिया के पहले “जहाज-से-जहाज तरलीकृत प्राकृतिक गैस हस्तांतरण” (Ship-to-Ship Liquefied Natural Gas Transfer) को सफलतापूर्वक निष्पादित करने वाली सार्वजनिक उपक्रम निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Gas Authority of India Limited – GAIL)
(B) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (Oil and Natural Gas Corporation – ONGC)
(C) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation – IOC)
(D) टाटा पेट्रोडाइन लिमिटेड (Tata Petrodyne Limited – TPL)
प्रश्न 03: समाज में सहिष्णुता में वृद्धि और जागरूकता में अभिवृद्धि के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day of Tolerance) कब मनाया जाता है?
(A) 14 नवंबर (November 14)
(B) 15 नवंबर (November 15)
(C) 16 नवंबर (November 16)
(D) 17 नवंबर (November 17)
प्रश्न 04: 9वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (9th India International Science Festival) जनवरी 2024 में निम्नलिखित में से कहां आयोजित किए जाने की योजना है?
(A) अहमदाबाद (Ahmedabad)
(B) फरीदाबाद (Faridabad)
(C) हैदराबाद (Hyderabad)
(D) नागपुर (Nagpur)
प्रश्न 05: पहले ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ (Lifetime Disturbing the Peace Award) से हाल ही में निम्नलिखित में किसे सम्मानित किया गया है?
(A) अरुंधति रॉय (Arundhati Roy)
(B) विक्रम सेठ (Vikram Seth)
(C) शशि थरूर (Shashi Tharoor)
(D) सलमान रुश्दी (Salman Rushdie)
प्रश्न 06: शीर्ष जलवायु नवाचार प्रतियोगिता ‘क्लाइमेट लॉन्चपैड एशिया-पैसिफिक’ (ClimateLaunchpad Asia-Pacific) के फाइनल में विजयी हुआ शी-गार्ड निम्नलिखित किस देश का क्लीनटेक स्टार्टअप है?
(A) चीन (China)
(B) पाकिस्तान (Pakistan)
(C) भारत (India)
(D) जापान (Japan)
प्रश्न 07: कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority – APEDA) ने हाल ही में प्रायोगिक तौर पर केले की पहली खेप का निर्यात किस देश को किया है?
(A) जापान (Japan)
(B) नीदरलैंड (Netherlands)
(C) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
(D) ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain)
प्रश्न 08: हाल ही में संपन्न एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2023 (Asian Archery Championship 2023) में सर्वाधिक मेडल जीतकर प्रथम स्थान पाने वाला देश निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) इंडोनेशिया (Indonesia)
(B) भारत (India)
(C) दक्षिण कोरिया (South Korea)
(D) चीन (China)
प्रश्न 09: हाल ही में भारत के निम्नलिखित किस पड़ोसी देश ने चीनी ऐप “टिकटोक” (TikTok) के प्रयोग पर प्रतिबंध (Ban on Use of TikTok) लगा दिया है?
(A) बांग्लादेश (Bangladesh)
(B) भूटान (Bhutan)
(C) नेपाल (Nepal)
(D) पाकिस्तान (Pakistan)
प्रश्न 10: हाल ही में निम्नलिखित किस देश ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट (World’s Fastest Internet) लॉन्च करने का दावा किया है?
(A) दक्षिण कोरिया (South Korea)
(B) जापान (Japan)
(C) चीन (China)
(D) स्वीडन (Sweden)
17 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Gas Authority of India Limited – GAIL)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) 16 नवंबर (November 16)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) फरीदाबाद (Faridabad)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) सलमान रुश्दी (Salman Rushdie)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) पाकिस्तान (Pakistan)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) नीदरलैंड (Netherlands)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) दक्षिण कोरिया (South Korea)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) नेपाल (Nepal)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) चीन (China)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 08 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 07 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 17 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 17 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 17 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स