बलरामपुर। जिले में मतदान को लेकर ग्रामीणों को जुनून देखने को मिला है। ग्राम खाड़ियाडामर की बसाहट बचवार से ग्रामीण 8 किलोमीटर पैदल सफर कर पहाड़ से नीचे उतरे और बुधुडीह के मतदान केंद्र में वोट डाला।
बचवार घने पहाड़ों के ऊपर की बसाहट है। यहां की आबादी 237 है। जिसमें महिला-पुरुष समेत करीब 60 से 65 मतदाता हैं।
अधिकारी ने की तरीफ
ग्रामीण मतदाताओं का कहना है कि मूलभूत सुविधाएं और अपनी सरकार चुनने के लिए उन्होंने वोटिंग की। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्या आवागमन को लेकर है। भविष्य में इनकी सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री के सलाहकार का नाम वोटर लिस्ट से कटा
रायपुर। मुख्यमंत्री के सलाहकार का नाम वोटर लिस्ट से कट गया। रूचिर गर्ग सीएम बघेल के मीडिया सलाहकार हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम न होने से अब अपनी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
रूचिर गर्ग ने चुनाव आयोग से की शिकायतरायपुर पश्चिम सीट के वोटर आईडी लिस्ट से रूचिर गर्ग का नाम कटा है। इसके बाद उन्हें सूचना मिली की उनका नाम कटा अचानक बालोद के गुंदरदेही में शिफ्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पीएम मोदी और दुआ लीपा सहित शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण की 70 सीटों पर वोटिंग खत्म, धमतरी में सबसे अधिक 65.32% मतदान
MP Election 2023: जीत के लिए अपने-अपने दावे, जनता ने EVM में कैद किया फैसला
MP Bhopal News: चुनाव ड्यूटी में थे पुलिस दंपति, बेटी ने समाप्त की जीवन लीला
बलरामपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, सीएम बघेल के मीडिया सलाहकार, रुचिर गर्ग, Balrampur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Media Advisor to CM Baghel, Ruchir Garg