FIFA World Cup 2026 Qualifiers: भारत ने गुरुवार को 2026 फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे दौर के क्वालीफायर मैच में कुवैत को 1-0 से पराजित किया।
मनवीर सिंह ने दागा गोल
मनवीर सिंह के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से भारत ने गुरुवार को 2026 फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे दौर के क्वालीफायर मैच में कुवैत को 1-0 से पराजित किया।
मनवीर ने खेल के 75वें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते के क्रॉस पर यह महत्वपूर्ण गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।
21 नवंबर को है अगला मैच
कुवैत को मैच के आखिरी क्षणों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में फैसल अलहरबी को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण बाहर जाना पड़ा था।
भारत अपना अगला मैच 21 नवंबर को भुवनेश्वर में एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ खेलेगा।
टॉप 2 टीमें तीसरे दौर में जगह बनाएंगी
भारत को कतर, कुवैत और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2 टीम फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाएंगी।
इस बीच एशियाई क्षेत्र के वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में दक्षिण कोरिया ने सिंगापुर को 5-0 से करारी शिकस्त दी जबकि फिलीस्तीन ने लेबनान से गोल रहित ड्रा खेला।
अन्य मैचों में जापान ने म्यांमार को 5-0 से, चीन ने थाईलैंड को 2-1 से, ईरान ने हांगकांग को 4-0 से, कतर ने अफगानिस्तान को 8-1 से, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 4-0 से और संयुक्त अरब अमीरात ने नेपाल को 4-0 से हराया।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
fifa world cup 2026 qualifiers, fifa world cup 2026, 2026 fifa world cup, fifa world cup 2026 afc football qualifiers, manveer singh, india vs kuwait