ओडिशा उम्रकैद: ओडिशा के जाजपुर जिले की एक अदालत ने तीन साल पहले जादू-टोना करने के संदेह में एक दंपति को जलाकर मार डालने के जुर्म में 17 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
इस मामले में आरोपियों 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
20 गवाहों के आधार पर सुनाया फैसला
प्रॉसिक्यूटर्स के अनुसार सात जुलाई, 2020 को देर शाम कलिंग नगर क्षेत्र के निमापाली गांव में कई ग्रामीण जादू-टोना का संदेह जताया था ।
जिसके बाद आरेपियों ने दंपति शैला बालमुज और सांबरी बालमुज के घर में घुस हमला कर दिया।
साथ ही आरेपियों ने उनके घर में आग लगा दी जिससे दोनों पति-पत्नी जलकर मर गये।
सरकारी वकील रजत कुमार राउत के अनुसार, अदालत ने 20 गवाहों की गवाही एवं अन्य सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाया है।
MP Election Live Update: सुबह 11 बजे तक कुल 27.62% वोटिंग, श्योपुर में सबसे ज्यादा मतदान
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक 70 सीटों पर 19.65% मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
ओडिशा उम्रकैद, crime, black magin, Oddisha News