छतरपुर। MP Election 2023: एमपी में आज मतदान का महाकुंभ शुरू हो चुका है। ऐसे में छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां कांग्रेस विधायक नातीराज के सहयोगी की मौत हुई है। विधायक ने बीजेपी समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सलमान खान बताया जा रहा है।
थाने में बैठे विधायक नातीराजा
जानकारी के अनुसार चुनाव के पहले छतरपुर जिले के राजनगर में मौत का मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस विधायक नातीराजा के सहयोगी की मौत हो गई है। मृतक का नाम सलमान खान बताया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस विधायकत थाने में बैठे हैं। उन्होंने गाड़ी से कुचलकर मारे जाने के आरोप लगाए हैं। छतरपुर जिले में चुनावी हिंसा का मामला है। इस मौके पर नातीराजा की विलाप करती तस्वीर सामने आई हैं। जहां वे सहयोगी की मौत पर भावुक हुए हैं।
इंदौर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने
जानकारी के अनुसार इंदौर की महू में भाजपा कार्यकर्ता बीरबल ने कांग्रेस कार्यकर्ता दयाराम और तोलाराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों को मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बीरबल को हिरासत में लिया है।
40 मिनट तक मतदान बंद
शुजालपुर में भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इंदर सिंह परमार के समर्थकों और कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार के समर्थकों के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। इस दौरान मंत्री परमार भी मौजूद थे। यहां मशीन खराब होने के कारण 40 मिनट तक मतदान भी बंद रहा।
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद
इंदौर में एक और घटना सामने आई है। जहां विधानसभा एक में बीजेपी- कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए हैं। इन दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ है। इसमें कांग्रेस के संजय शुक्ला और बीजेपी नेता मनोज मिश्रा के बीच विवाद की खबरें हैं। इस अवसर पर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे हैं।
MP Election 2023: Election Big breaking, Chhatarpur News, chhatarpur news in hindi, mp news, congress candidate natiraja news, death of Salman Khan before the elections!