उज्जैन। MP Elections 2023: ‘जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहूं सब कोई…’ रामचरित मानस की ये चौपाई अमूमन सुनने को मिलती है। भगवान की कृपा से ही सारे काम होते हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही नजार आ रहा है।
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। इसी के साथ मध्य प्रदेश की सत्ता का रास्ता भी यहीं से निकलता है।
यही कारण है कि सरकार बनाने राजनैतिक दिग्गज बाबा महाकाल के दरबार में हर एक जतन करते हैं। चुनावी रेवड़ियों से लेकर धर्म की राजनीति भी सियासत में दिखाई देती है।
महाकाल के दरबार में नतमस्तक दिग्गज
कहते हैं जिस पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद होगा, प्रदेश में सरकार भी उसी की बनेगी। इसलिए राजनीति के सारे धुरंधर बाबा की शरण में आकर शीश झुकाते हैं।
चुनावी माहौल में बीते दिनों में कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों दलों के बड़े नेताओं ने बाबा के आगे शीश झुका कर आशीर्वाद लिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं ने यहां बाबा के दरबार में शीश झुकाया है।
BJP में सीएम शिवराज ने सबसे आगे
अगर भाजपा की बता की जाए तो सबसे लंबी लिस्ट सीएम शिवराज सिंह चौहान है, उन्होने 4 से 5 बार उज्जैन केा दौरा किया है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित सिंधिया, पीयूष गोयल, वीडी शर्मा समेत अन्य दिग्गजों ने यहां आकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है।
इन सब बड़े दिग्गजों ने बाबा महाकाल के आगे नतमस्तक होकर बाबा के आगे जीत के लिए झोली फैलाई। हालांकि अब कल होने वाले मतदान में जनता ही नेताओं की किस्मत तय करेंगी।
वहीं देखना होगा कि बाबा महाकाल 3 दिसंबर को किसकी झोली भरते हैं और किसकी झोली खाली रहती है। साथ ही बाबा महाकाल किसका लगाएंगे इस बार बेड़ा पार।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: BJP को मध्य क्षेत्र बरकरार रहने का भरोसा, कांग्रेस की भगवा गढ़ में वापसी पर नजर
CG Election 2023: चुनाव आयोग की पहल, दर्शनीय स्थल तातापानी की तर्ज पर बनाया मतदान केंद्र
MP Elections 2023, Ujjain, Leaders at the feet of Mahakal, Leaders hopeful of victory, Baba Mahakal, Ujjain in hindi news, MP news in hindi