Life Lesson For Youth: वैसे तो माना जाता है की सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी और किसी से भी सीख सकता है। लेकिन संभलने की उम्र जरूर होती जिसे हम सभी तेनगे या हिंदी में किशोर अवस्था कहते हैं।
इस उम्र में सीखी हुई हर बुरी और अच्छी चीज़ हमे ज़िन्दगी भर याद रहती है। कहा जाता है की किशोर अवस्था एक कच्चे घड़े की तरह होती है यानि जिस तरह आप कच्चे घड़े को किसी भी रूप में ढाल सकतें हैं चाहे वह अच्छा हो या बुरा हो।
एक बार ढलने के बाद आप उसे बदल नहीं सकते हैं। वैसे ही किशोर अवस्था में किए हुए कार्य और सीखी हुई बातें आप जीवन भर याद रखतें हैं।
जीवन में लक्ष्य बनाएं
जो भी व्यक्ति अपनी किशोर अवस्था में जीवन का लक्ष्य बना लेता है। वह उस लक्ष्य का पीछा करते करते सफलता को प्राप्त कर लेता है। इसलिए अपने जीवन का एक लक्ष्य रखें।
क्योंकि बिना लक्ष्य का जीवन जानवर सामान होता है।
समय का सम्मान करें
जीवन में समय किसी के लिए नहीं ठहरता है। इसलिए जो समय आपको मिला है उसका सदुपयोग करें। क्योंकि समय का सदुपयोग आपको अपने सुनहरे जीवन की ओर अग्रसर करता है।
किशोर अवस्था में मिला समय भविष्ये के निर्माण का सबसे उम्दा समय होता है।
अच्छी संगीति में रहें
कई बार किशोर अवस्था बर्बाद होने की मुख्य वजह होती है आपकी संगीति जो आपको खराब भविष्य की ओर धकेल देती है। आज कल युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पार्ट कूल बनने के लिए ऐसे लोगों के साथ रहते हैं।
जो सारी बुरी आदतों से घिरे होते हैं। ऐसे संगीति की वजह आपका भविष्य अँधेरे में जा सकता है।
जीवन में रिस्क ले
किशोरावस्था में व्यक्ति बहुत गलतियां करता है और उन गलतियों से सीख कर वापस उठना ही जीवन का मूल मंत्र है। आप भी अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो हिम्मत के साथ रिस्क लें।
साथ कोई भी कदम उठाने से पहले अपने परिवार से सलाह से जरूर लें।
ये भी पढ़ें:
MP News: मोद सागर नहर की बदहाली से किसान परेशान, बोवनी के लिए पानी नहीं, सूखे पड़े खेत
Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Life Lesson For Youth, Youth Wisdom, Learn From Mistakes, Future Focus, Life Lessons, Avoid Regrets