World Diabetes Day 2023: आजकल बदलती लाइफस्टाइल और खानपान के चतले लोगों को कई गंभीर बीमारियां अपने घेरे में ले लेते हैं। इन्हीं में से एक है डायबिटीज, जो ब्लड शुगर के अनियंत्रित होने के कराण हो जाती है।
डॉक्टरों की मानेतो डायबिटीज रोग पिछले कुछ दशकों में स्वास्थ्य के लिए जोखिम बनकर उभरा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं।
अगर आंकड़ों की बता की जाए तो दुनियाभर में 500 मिलियन से अधिक मधुमेह से पीड़ित लोग हैं, जिसका आंकड़ा अगले 30 सालों में बड़कर दोगुना होने की संभावना है।
इसको ध्यान में रखते हुए डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है।
इस दिन मनाते हैं मधुमेह दिवस
बता दें कि डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर सान 14 नवंबर को World Diabetes Day मनाया जाता है।
मधुमेह एक गंभीर बीमारी है, जो कुछ स्थितियों में यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। वैश्विक स्तर पर लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य एक खास थीम के साथ से हर साल विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है।
14 नवंबर को ही क्यों मनाते हैं मधुमेह दिवस
बता दें कि विश्व मधुमेह दिवस को सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है। क्योंकि इन्होने 1992 में चार्ल्स बेस्ट के साथ मिलकर इंसुलिन की खोज की थी। साथ ही सर फ्रेडरिक बैंटिंग का जन्मदिन 14 नवंबर को मनाया जाता है
विश्व मधुमेह दिवस 2023 की थीम
इस साल विश्व मधुमेह दिवस को ‘एक्सेस टू डायबिटीज केयर’ (Access To Diabetes Care) थीम के साथ मनाया जा रहा है। जिसका अर्थ मधुमेह से पीडित मरीजों की देखभाल पर ध्यान से है।
क्या है मधुमेह दिवस का इतिहास?
बता दें कि सबसे पहले इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन ने डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरूक के लिए पहल की थी और इस दिन को मनाने की शुरुआत की। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 1991 में पूरी दुनिया में विश्व मधुमेह दिवस मनाने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें:
Business Ideas For Village: गांव में खेती के साथ कर सकते हैं ये 5 तरह की बिजनेस, जानें यहां
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन, दिग्गजों ने की पूरी तैयारी
CG Elections 2023: ‘महतारी वंदन और गृह लक्ष्मी योजना’ पर सियासत तेज, जानें किसमें क्या मिलेगा?
मध्य प्रदेश में यहां लगा है ‘गधों’ का मेला, ‘कैटरीना’ की लगी सबसे महंगी बोली
World Diabetes Day 2023, World Diabetes Day 2023 theme, World Diabetes Day history, Diabetes