विदिशा MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने केंद्रीय मंत्री अमित शाह विदिशा की सिंरोज विधानसभा पहुंचे।यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में मध्य प्रदेश में विकास नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बीमारू राज्य मध्य प्रदेश को विकास की दिशा में ले गई है। एक बार फिर आप सभी डबल इंजन की सरकार को चुनें और प्रदेश का विकास करें।
अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की खुद की गारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देंगे। बंटाढार-कमलनाथ अपने बेटों को CM बनाने में जुटे हैं।
उन्होने कहा कि मनमोहन सरकार और कमलनाथ की मनषापुराण सरकार को प्रणाम करता हूं। देश में जहां एक ओर परिवारवाद वाली पार्टी कांग्रेस है, तो दूसरी ओर मोदीजी की देश को सुरक्षित करने वाली बीजेपी पार्टी है।
शाह ने कहा कि कांग्रस से सवाल करते हुए कहा कि 10 साल केंद्र में UPA की सरकार रही। मध्यप्रदेश को कितना रुपया दिया गया?
उन्होने आगे कहा, ‘’मैं तो बनिया हूं, हिसाब लेकर आया हूं। इन्होंने 2004 से 2014 तक सिर्फ 2 लाख करोड़ रूपये दिए है, जबकि मोदीजी ने 9 साल में 6 लाख 35 हजार करोड़ रुपए दे दिए हैं।
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया है। कांग्रेस ने गरीबी तो नहीं हटाई, लेकिन गरीबों को हटाने का काम किया है। मोदीजी ने गरीब कल्याण के लिए कदम उठाए हैं।
उन्होने जनता से अपली करते हुए कहा कि प्रदेश में कमल की सरकार बना दो। हर साल 12 हजार रुपए किसानों को देंगे और मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बना दो, सभी को पांच साल तक मुफ्त राशन दिया जाएगा।
उन्होने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में जब भाजपा सरकार बनेगी, तो बारी-बारी से सभी को अयोध्या में राम लला के दर्शन कराएंगे।
ये भी पढ़ें।
MP Election 2023: BJP को लगा बड़ा झटका, 35 से अधिक परिवार कांग्रेस में शामिल
Pomegranate Face Pack: अनार फेस पैक का करें इस्तेमाल, कम समय में मिलेगा ज्यादा निखार
Ujjain: इस गांव में गोवर्धन पूजा पर होता है ‘मौत का खेल’, गायों के पैर से खुद को कुचलवाते हैं लोग
Lauki Halwa Recipe: त्योहार के बाद खाना चाहते हैं कुछ लाइट, तो बनायें लौकी का हलवा, ये रही रेसपी
MP Election 2023, Amit Shah Vidisha visit, Vidisha, Congress, Amit Shah’s Vidisha speech, MP Politics