बालोद। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी क्षमता के साथ चुनावी प्रचार में लगी हुईं है।
इधर, चुनाव आयोग भी आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए अलर्ट मोड पर है, आचार संहिता को उल्लंघन करने पर नेताओं के खिलाफ त्वारित कार्रवाई की जा रही है।
बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को नोटिस
जिले की डौंडीलोहारा से बीजेपी उम्मीदवार देवलाल ठाकुर को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि देवलाल ठाकुर महतारी वंदन योजना के फार्म भरवाने का आरोप है।
डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर प्रतिमा ठाकरे झा ने प्राप्त शिकायत के आधार पर अभ्यर्थी को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया है।
शिकायत के अनुसार अभ्यर्थी द्वारा महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु एक प्रारूप आवेदन मतदाताओं को दिया जा रहा है, जिसमें हर विवाहिता महिला को प्रतिमाह 1000 रूपये प्राप्त होने का उल्लेख भी किया गया है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) के तहत इस तरह के प्रलोभन प्रतिबंधित है। अतः उपरोक्त कृत्य के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करें।
समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि इस विषय पर आपको अपना पक्ष नहीं प्रस्तुत करना है।
JCCJ प्रत्याशी रेणु जोगी को चुनाव आयोग का नोटिस
बिलासपुर। जिले की कोटा विधानसभा सीट से JCCJ प्रत्याशी रेणु जोगी को चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के लिए बिजली खंभे पर पार्टी झंडा लगाया है।
इस ममाले की शिकायत मिलते ही निर्वाचन आयोग ने रेणु जोगी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा जबाव मांगा हैं।
बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू को नोटिस जारी
बेमेतरा। जिले की साजा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 24 घंटे में जबाव मांगा है।
खबर है कि बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू महिला वोटरों को लुभाने महतारी वंदन फॉर्म भरवा रहे थे, जिसके चलते उनके नाम नोटिस जारी किया गया है।
बतादें कि इससे पहले भी अचार संहिता उल्लंघन मामले में बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू को दो बार चुनाव आयोग नोटिस जारी कर चुका है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: कांग्रेस की चुनावी सभा में हादसा, सभा के नजदीक हुआ स्टोव ब्लास्ट, जानें पूरी खबर
CG News: दिवाली पर प्रशासन अलर्ट, इमरजेंसी में इन नंबरों पर करें कॉल
Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.6 रही तीव्रता
Tiger 3 Collection: दिवाली पर ‘टाइगर 3’ ने की बंपर कमाई, जानें पहले दिन का कलेक्शन
CG Election 2023, notice issued to BJP candidate, Dondilohara, Saja, Election Commission