UP Diwali News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से भर दे। मुख्यमंत्री ने रविवार को अयोध्या में श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।
योगी आदित्यनाथ ने जनमानस के सुखी-स्वस्थ होने की प्रार्थना की
उन्होंने श्री रामजन्म भूमि पहुंचकर भगवान रामलला के भी दर्शन और पूजन किया और जनमानस के सुखी-स्वस्थ होने की प्रार्थना की। रविवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ‘‘असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
प्रभु श्रीराम और माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से भर दे। जय श्री राम।’’
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई
वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को आस्था, हर्षोल्लास व प्रकाश के महापर्व दीपोत्सव (दीपावली) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस पावन पर्व पर मां लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की वर्षा करें।’’ यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार भव्य दीपोत्सव पर अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दीपावली की सुबह प्रातः श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।
ये भी पढ़ें:
Diwali 2023: दिवाली आज, जानें लक्ष्मी-गणेश पूजन मंत्र, शुभ मुहूर्त, महत्व
Govardhan Puja 2023 Bhog: इस गोवर्धन पूजा पर कान्हाजी को लगाएं ये सारे भोग, भगवान होगें खुश
Aaj Ka Panchang: रविवार को इतने बजे से लगेगी अमावस तिथि, राहु काल में भूल कर भी न करें लक्ष्मी पूजन
UP Diwali News, Yogi Adityanath, UP News, Ayodhya, Ayodhya News, यूपी दिवाली समाचार, योगी आदित्यनाथ, यूपी समाचार, अयोध्या, अयोध्या समाचार