Credit Card Cashback: हम जब भी हम क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो महीने के अंत में हमारे पास बिल आता है। हमें उस बिल का भुगतान करना होता है। आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड भी सिलेक्ट कर सकते हैं जिसमें आपको हर पेमेंट के बाद कैशबैक का लाभ मिलेगा।
आइए जानते हैं कि आप कौन कौन से क्रेडिट कार्ड लेके इसका लाभ उठा सकते हैं।
कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड
इस पर आपको सालाना फीस 999 रुपये देना होगा। वहीं आपको ऑनलाइन खर्चों पर 5 फीसदी कैशबैक और ऑफलाइन खर्चों पर आपको 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है। अगर 1 साल में 2 लाख रुपये से ज्यादा पैसा खर्च करते हैं तो आपको वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा।
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड
आपको इस कार्ड पर वार्षिक शुल्क 499 रुपये देना होगा। वहीं, यूटिलिटी बिल भुगतान के लिए आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है।
इसके अलावा सभी खर्चों पर 2 फीसदी का कैशबैक मिलता है। सालाना फीस 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर माफ हो जाती है।
Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड
इस कंपनी के कार्ड पर आपको कोई सालाना फीस नहीं देनी होती है। इस कार्ड से आप प्राइम मेंबर अमेजन पर 5 फीसदी कैशबैक और नॉन प्राइम मेंबर को 3 फीसदी का लाभ मिलता है।
वहीं, बाकी के लेनदेन पर 1 फीसदी का लाभ मिलता है।
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
इस पर सालाना फीस 500 रुपये लगती है। आप जैसे ही इस कंपनी का कार्ड लेते हैं तो आपको 500 रुपये का अमेजन ई-वाउचर भी मिलता है।
इसके अलावा एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईफाई और डीटीएच बिल के पेमेंट पर 25 फीसदी का कैशबैक मिलता है। आप अगर यूटिलिटी बिल का पेमेंट करते हैं तब आपको 10 प्रतिशत का लाभ मिलता है।
इसी के साथ आपको कई और लाभ भी मिलते हैं। आप अगर एक साल में 2 लाख रुपये से ज्यादा पैसे खर्च करते हैं तो सालाना फीस माफ हो जाती है।
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
इस कार्ड के ग्राहक को वेलकम बेनिफिट के तौर पर 1000 कैश प्वाइंट मिलता है। वहीं,Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है।
यह भी पढ़ें
Govardhan Puja 2023 Bhog: इस गोवर्धन पूजा पर कान्हाजी को लगाएं ये सारे भोग, भगवान होगें खुश
Diwali Wishes 2023: इस दिवाली अपनों को भेजें ये ख़ास शुभकामनाएं ,अपने हो जाएंगे खुश
Health Tips: खाने के बाद भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान
Weekly Horoscope 13-19 Nov 2023: इन जातकों के लिए खास होगी दिवाली, मेष से मीन तक पढ़ें असर
Aaj Ka Mudda: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, प्रदेश की जनता को बताया विजन
Credit Card Cashback, क्रेडिट कार्ड, पेमेंट, कैशबैक, कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड, एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber