Kaam Ki Baat: आधार कार्ड की जरूरत आपको पैन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक जैसे कई अन्य कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा आधार कार्ड की एक जरूरत ओटीपी के लिए भी पड़ती है, क्योंकि आधार से जुड़े ओटीपी जो आते हैं।
ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो। पर अगर किसी कारण आपका लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है, तो आपको चिंता नहीं करनी है क्योंकि आप नए नंबर को आसानी से आधार से लिंक करवा सकते हैं।
जानते हैं इसका तरीका क्या है
— इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
— केंद्र पर जाकर आपको करेक्शन फॉर्म लेना है और फिर इसे भरें।
— इस फॉर्म में आपको कार्डधारक का नाम, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
— साथ में वो नया मोबाइल नंबर जरूर भरें, जिसे अपडेट करवाना है।
— ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर गलत न भरें, एक बार चेक जरूर कर लें।
— इसके बाद आपको फॉर्म को अधिकारी को देना है।
— अब आपके बायोमेट्रिक लिए जाएंगे, फोटो क्लिक होगी।
— इसके बाद आपको फीस देनी होगी और फिर आपका मोबाइल नंबर अपडेट कुछ दिनों के भीतर अपडेट हो जाता है।
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: आखिरी प्रहार! प्रचार धुआंधार, क्या एमपी इलेक्शन में प्रचार सेट करेगा नैरेटिव?
Diwali Special Train: दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलाई 1700 विशेष ट्रेनें
ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को चमत्कारिक जीत की उम्मीद, जानें पिच और टीम की रिपोर्ट
Diwali Muhurat Trading: जानिए क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय
Kaam Ki Baat, Aadhar Card, Aadhar Card Update, Aadhar Card update Mobile number, Change Aadhaar Linked Mobile Number, Change Aadhaar Linked Number, काम की बात, आधार कार्ड, आधार कार्ड अपडेट, आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर, चेंज आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर, चेंज आधार लिंक्ड नंबर