भोपाल। आज बुंदेलखंड के टीकमगढ़ से तीन बार के विधायक और दो बार मप्र शासन में मंत्री रहे अखंड प्रताप सिंह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं। एक बार फिर उनकी घर वापसी हो गई है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है। कुछ महीने पहले आप में अखंड प्रताव शामिल हुए थे।
2 बार के मंत्री रह चुकें अखंड प्रताप
अखंड प्रताप सिंह बुंदेलखंड के कद्दावर नेता माने जाते है। वे इससे पहले कांग्रेस, बसपा, सपा में भी रह चुके है। वे 3 बार के विधायक औक 2 बार के मंत्री रह चुकें है। प्रताप ने इसी साल जून में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था।
जून में आम आदमी पार्टी की ली थी सदस्यता
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार में दो बार मंत्री रहे अखंड प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। वे इसी साल जून में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अखंड मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं।
1977 में पहली बार बने थे विधायक
उन्होंने तीन बार मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। पिता ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था। उन्होंने उस समय समाजवादी आंदोलन का हिस्सा बनकर आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी और 1977 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद 1993 व 2003 में विधायक बने।
ये भी पढ़ें:
EPFO News: नौकरी बदलते ही PF अकाउंट को करवा लें मर्ज, स्टेप-बाय-स्टेप समझें प्रोसेस
World Cup 2023: दिवाली के दिन खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा
Raipur News: दीपावली पर्व पर बाजार में बढ़ी फूलों की मांग, 200 रुपये किलो तक पहुंचे रेट
Narak Chaturdashi 2023: क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी, कैसे हुई इसकी शुरूआत, आइए जानते हैं
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, टीकमगढ़ न्यूज, अखंड प्रताप सिंह, जेपी नड्डा, Bhopal News, MP News, MP Election 2023, Tikamgarh News, Akhand Pratap Singh, JP Nadda