Aaj Ka Mudda: चुनाव प्रचार के आखिरी हफ्ते में आखिरी प्रहार हो रहा है। बीजेपी और कांग्रेस सुपरएक्टिव दौरे और धुआंधार प्रचार से वार-पलटवार कर रही है।
सुपरएक्टिव दौरे, धुआंधार प्रचार
ताबड़तोड़ दौरे, जनसभा, चुनावी रैलियां, रोड-शो और धुआंधार प्रचार। आखिरी दौर में चल रहा मध्यप्रदेश का चुनाव अपने शबाब पर है और राजनीतिक फलक के सितारे जमीन पर जोर-शोर से जुटे हैं।
बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की फौज से लेकर दूसरे राज्यों के मंत्री-मुख्यमंत्री एमपी में डेरा डाले हैं। केंद्रीय नेता दिन की कम से कम 5 सभाएं कर रहे हैं.. तो खुद सीएम शिवराज भी 10 से ज्यादा सभाएं कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
मोदी का बयान
इसी बीच पीएम मोदी ने काँग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “जहां-जहां काँग्रेस आई, वहाँ वहाँ तबाही लाई। अगर गलती से भी काँग्रेस आ गई तो फिर तो आपको सरकार से मिलने वाली सारी मदद ये बंद कर देंगे।”
बीजेपी के दिग्गज जनता को विकास और डबल इंजन के फायदे बता रहे हैं, तो विपक्ष पर तीखे प्रहार भी कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी सुपरएक्टिव मोड में है।
कमलनाथ का बयान
राहुल, प्रियंका, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कमलनाथ की बैक-टू-बैक सभाओं में कांग्रेस अटैकिंग मोड में नजर आ रही है। हमले में भ्रष्टाचार से लेकर जातिगत जनगणना और गारंटियों का जिक्र हो रहा है।
इसी बीच कमलनाथ ने अपना बयान देते हुए कहा, “आएगी अपनी सरकार और हम हर किसान का कर्जा माफ करेंगे।”
जाहिर है रैलियों और सभाओं के सहारे पार्टियां जनता को चेता रही हैं, तो उनके हित की बातें भी बता रही हैं। पार्टियां जनता तक सही मैसेज सही समय पर पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। इस कोशिश में वो जमकर वार और प्रहार भी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:
Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला
Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें
Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो
aaj ka mudda, mp elections 2023, elections 2023, bjp, congress, kamalnath, narendra modi, pm modi