Children’s Day 2022 Gift Ideas: आने वाले दिनों में जहां पर बच्चों के सबसे खास दिन बाल दिवस का मौका आने वाला है वहीं पर इस मौके पर बच्चों के खास आयोजित किया जाता है। यह दिवस खास तौर पर प्रति वर्ष 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
जानिए क्या-क्या होता है बाल दिवस पर
बाल दिवस के मौके पर जहां पर स्कूलों में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई जाती है वहीं कहा जाता है प्रधानमंत्री नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था इसलिए इस दिवस को बाल दिवस कहा जाता है। आज की दिन हर बच्चे को खास महसूस कराने का दिन है। बच्चों के लिए बाल दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
इस प्रकार के खास खेल औऱ एक्टिविटी इस मौके पर आयोजित की जाती है।
जानिए बाल दिवस पर बच्चों को क्या दे गिफ्ट
यहां पर बाल दिवस के मौके पर अगर आप अपने बच्चों को स्पेशल फील कराना चाहते है तो इस प्रकार के गिफ्ट भेंट कर सकते है-
स्टडी लैंप (Study Lamp)
बाल दिवस के मौके पर अगर आप अपने बच्चे को खास गिफ्ट के तौर पर पढ़ाई के लिए स्टडी लैंप गिफ्ट करते है तो बच्चा बेहद खुश होगा। लैंप गिफ्ट करने से बच्चे के लिए रात के समय पढ़ाई करने में मदद मिलती है।
स्क्रैपबुक या नोटबुक (Scrapbook or Notebook)
बाल दिवस के मौके पर अगर आप बच्चों को गिफ्ट के तौर पर नोटबुक या स्क्रैपबुक बच्चे के लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकते है। इसके लिए आप अपने बच्चे को गिफ्ट के तौर पर स्क्रैपबुक पर कई सारी तस्वीरें शेयर करते है तो अच्छा लगेगा। अगर बच्चे को लिखना पसंद है और पेंट या क्राफ्ट का शौक हैं तो उसे इस तरह का गिफ्ट पसंद आएगा।
गेम ( Game)
बाल दिवस के मौके पर आप बच्चे को गिफ्ट के तौर पर गेम देते है तो अच्छा लगता है। यहां पर अगर आप बच्चे को क्विज, लूडो, चेस जैसे गेम्स गिफ्ट करते है तो काफी पसंद आएगा। वहीं पर माइंड गेम के होने से बच्चे की याददाश्त भी अच्छी होती है।
बैग (Bag)
बाल दिवस के मौके पर अगर आप बच्चे को गिफ्ट के तौर पर अच्छा स्कूल बैग गिफ्ट कर सकते है। यहां आज कल मार्केट में ट्रेंडी बैग भी आ रहे है जिसे आप बाल दिवस के मौके पर गिफ्ट कर सकते है। इसके लिए अच्छा बैग चुनें।
कॉफी मग (Coffee Mug)
बाल दिवस के मौके पर अगर आप अपने बच्चे को गिफ्ट के तौर पर कॉफी मग गिफ्ट करते है तो आपका बच्चा खुश होता है। आप चाहें तो उसका फेवरेट कार्टून का प्रिंट भी मग पर करवा सकती हैं। ऐसा मग देखने में बहुत सुंदर तो लगेगा ही और साथ ही आपका बच्चा उसे हर रोज यूज कर पाएगा।
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: सतना में गरजे राहुल गांधी, कहा- जाति जनगणना क्रांतिकारी कदम
Delhi Odd-Even Scheme: इन 7 दिनों में नहीं लागू होगी योजना, जानें क्यों लिया फैसला
National Games: राष्ट्रीय खेलों में टॉप पर रहा महाराष्ट्र, जीते इतने मेडल्स
MP Election 2023: मतदान से पहले बढ़ी झाबुआ के कड़कनाथ मुर्गे की मांग, 12 से 15 सौ रुपए तक पहुंचे दाम
Children’s day 2023, children’s day 2023 date, gift ideas for children, Children’s day 2022