कोरबा। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो चुकी है। वहीं अब दूसरे चरण का मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग तैयारियां कर रहा है और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
इधर, कोरबा जिले में निर्वाचन ट्रेनिंग से नदारद रहने पर चुनाव आयोग ने 1500 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।
नोटिस में कहा गया है कि संतोष जन जवाब नहीं देने पर निर्वाचन ट्रेनिंग से नदारद सभी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि दूसरे चरण के लिए कार्मचारियों को ट्रेनिंग दे रहा है, जिसमें जिले के 7 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिर 1500 कर्मचारियों ट्रेनिंग से गायब रहे हैं।
17 नवंबर को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है, जिसका पहला चरण 7 नवंबर को पूरा हो चुका है, वहीं अब 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे।
पार्टी से निष्कासन होन पर राजा योगेश्वर राज सिंह का छलका दर्द
कवर्धा। CG Elections 2023: कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासन होने बाद राजा योगेश्वर राज सिंह दर्द छलका है। उन्होने कहा, ‘’पार्टी में पूछ परख नहीं होने के कारण, छोटे भाई के चुनाव प्रचार में निकले थे।‘’
योगेश्वर ने कहा, ”राहुल गांधी कवर्धा में आये थे, लेकिन मुझे आमंत्रण नहीं किया गया था, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को भी चिठ्ठी लिख चुका हूं।”
ये भी पढ़ेंं:
Diwali 2023 Special Recipe: पीनट कतली से बढ़ाएं अपनी दिवाली का स्वाद, जानें बनाने की आसान रेसेपी
CG News: वन विभाग के जाल में फंसे शावक तेंदुएं को बस्तर के जंगल में छोड़ा गया
Ujjain Mahakal Diwali 2023: महाकाल के आंगन में दिवाली की शुरुआत, धनतेरस पर हुई विशेष पूजन-अर्चना
Banana Face Mask: केले से बनाएं ये 4 फेस मास्क, और घर पर ही पाएं सेलेब्स जैसे फेस्टिव ग्लो
Chhattisgarh elections 2023, notice to 1500 employees, Korba News, Election Commission, Chhattisgarh News