India Weather Update: नवंबर के महीने में जहां पर हल्की सर्दी की शुरूआत हो गई है वहीं पर राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे राज्यों में इन दिनों मौसम बदल गया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा- पंजाब में भी हल्की बारिश हो रही है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर कम हुआ है जो राजधानी वासियों के लिए सही है।
दिल्ली में कैसा है मौसम
यहां पर पिछले एक सप्ताह से वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से परेशान दिल्लीवासियों को बृहस्पतिवार को रातभर हुई बारिश के कारण राहत मिली और राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में शुक्रवार सुबह स्पष्ट सुधार देखा गया। हवा साफ होने का असर दिन में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में भी प्रतिबिंबित होने की उम्मीद है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/nVmdvroWn0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2023
एक्यूआई पिछले 24 घंटे के आंकड़ों का औसत होता है। दिल्ली में बृहस्पतिवार शाम चार बजे एक्यूआई 437 था, जो शुक्रवार सुबह सात बजे सुधरकर 408 हो गया। इसके दिन में और कम होने की उम्मीद है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला।
(ड्रोन वीडियो आज सुबह 9:00 बजे ओखला डंप यार्ड से रिकॉर्ड की गई है।) pic.twitter.com/hkz5mDBw5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2023
पराली जलाने से वायु हुई खराब
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की बारिश समेत मौसम संबंधी अनुकूल परिस्थितियों के कारण दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने का अनुमान जताया है।अधिकारियों ने कहा था कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की तरफ बदलने से भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पराली जलाए जाने से निकलने वाले धुएं के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है। हमें उम्मीद है कि इसमें और सुधार होगा…हम ऑड-ईवन योजना के कार्यान्वयन पर अपना अध्ययन सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे…अगर जरूरत पड़ेगी तो ऑड-ईवन की तरफ बढ़ेंगे…" pic.twitter.com/mxa5vTQJpN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2023
उन्होंने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की गति मौजूदा समय में लगभग पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 11 नवंबर को लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी, जिससे दीपावली से पहले प्रदूषक तत्वों के तितर-बितर होने की संभावना है।
हरियाणा और पंजाब में बदला मौसम
चंडीगढ़, 10 नवंबर (भाषा) हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में रात भर हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के झज्जर और नारनौल में छह-छह मिमी, फरीदाबाद में चार मिमी, गुरुग्राम और रोहतक में दो-दो मिमी और हिसार में एक मिमी बारिश हुई। विभाग के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में 9.2 मिमी, जालधंर में 7.2 मिमी, तरनतारन में पांच मिमी और मोगा में दो मिमी बारिश दर्ज की गई।
जानें वायु गुणवत्ता-
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणियों में पहुंच गया था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले, हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में है। बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में थोड़ा और सुधार होने की उम्मीद है। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
राजस्थान का कैसा है मौसम
जयपुर में एक नए विक्षोभ के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो तीन दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान नोखा, बीकानेर में 6 मिलीमीटर तथा महवा, दौसा में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
अगले दो दिनों में बदलेगा मौसम
इसके अनुसार, शुक्रवार को भी गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शनिवार 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से बदला मौसम
लाहौल-स्पीति में कोकसर क्षेत्र में ताजा बर्फबारी हुई।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति में कोकसर क्षेत्र में ताजा बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/TqShvD6N56
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2023
ये भी पढ़ें
Diwali 2023: पटाखे से आंखों को न हो कोई दिक्कत, जानिए बचाव के लिए जरूरी टिप्स
Diwali 2023: पटाखे से आंखों को न हो कोई दिक्कत, जानिए बचाव के लिए जरूरी टिप्स
India Weather Update, Haryana, Punjab Wheather, IMD Alert