Diwali 2023 Upay: साल भर के इंतजार के बाद दीपावली का इंतजार खत्म होने वाला है। इस त्योहार को लेकर सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दिन किए गए कुछ खास उपाय आपको मालामाल बना सकते हैं। साथ ही कुछ बाधाओं से बचने के लिए भी इस दिन के उपाय खास माने जाते हैं। पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार आइए जानते हैं क्या हैं गोमती चक्र के वे उपाय, जो वापस दिला सकते हैं रुका धन
ये रहे गौमती चक्र के अचूक उपाय
दीपावली के दिन अगर आप किसी भी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो दिवाली पर पांच या सात गौमती चक्र लेकर सिर पर से घुमा जल में प्रवाहित कर दें या फिर उन्हें होली में जला दें।
अगर आप रूकी हुई लक्ष्मी वापस पाना चाहते हैं तो इस दिन दीपावली के दिन श्री सूक्त का पाठ अवश्य करें।
स्थिर लग्न में भूलकर भी न करें पूजन
लक्ष्मी पूजन कभी भी स्थिर लग्न में नहीं करना चाहिए। इस लग्न में पूजन करने से लक्ष्मी जी आती—जाती रहती हैं। जबकि चर और शुभ लग्न में किया गया पूजन मां लक्ष्मी के लिए बेहद खास माना जाता है। पंडित सनत कुमार खम्परिया की मानें तो इस मुहूर्त में पूजन करने से पैसे का टर्न ओवर बना रहता है।
भगवान विष्णु के लिए है शुभ होता है स्थिर लग्न
स्थिर लग्न भगवान विष्णु के पूजन के लिए खास माना जाता है। इस पूजन में अगर विष्णु का पूजन किया जाए तो विष्णु जी हर मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
महा अमृत मुहूर्त में हुआ था मां लक्ष्मी का जन्म
वैसे तो लक्ष्मीजी का पूजन चर और अमृत खास माना जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार मां लक्ष्मी का जन्म रात 11:45 बजे हुआ था। इसलिए इसे महा अमृत मुहूर्त कहा जाता है इस समय किया गया पूजन सबसे ज्यादा खास माना जाता है।
Diwali 2023: इन चीजों के बिना अधूरा है दिवाली पूजन, नोट कर लें पूजा सामग्री
Diwali 2023: दिवाली की रंगोली होगी खास, ये रही बेहद आसान रंगोली डिजाइन
Narak Chaturdashi 2023: कब है नरक चतुर्दशी, जानिए क्या है इस दिन यमराज की पूजा का महत्व
Diwali 2023 upay, Diwali 2023 upay in hindi, Diwali 2023, remedy of Gomti Chakra , getting back stuck money tips, Diwali ke upay, hindi news, bansal news