Honor 100 Launch: हॉनर 100 सीरीज जल्द ही देखने को मिल सकती है। खबरों के मुताबिक कंपनी इस सीरीज पर काम कर रही है। बता दें चीन में सीरीज को नवंबर में ही लॉन्च करने की बात सामने आई है। कंपनी जल्द ही Honor 100 सीरीज के साथ आ सकती है।
Honor ने हाल ही में चीन में Play सीरीज का एक अफॉर्डेबल फोन Honor Play 8T लॉन्च किया था। अब कंपनी Honor 100 सीरीज के साथ आ सकती है। जिसमें Honor 100, Honor 100 Pro, और Honor 100 GT को लॉन्च किया जा सकता है।
जिसमें Honor 100, Honor 100 Pro, और Honor 100 GT को लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं Honor 100 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में:
नवम्बर में होगा लॉन्च
बता दें Honor 100 नवंबर में पेश की जा सकती है। टिप्स्टर Smart Pikachu ने Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक, सीरीज के कुछ खास फीचर्स आने की सम्भावना है।
साथ हीसीरीज में कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन
कैमरा
Honor 100 सीरीज के स्मार्टफोन फ्रंट में डुअल कैमरा के साथ आ सकते हैं जो कि धीरे-धीरे अब एक ट्रेंड का रूप लेने लगा है। रियर में सर्कुलर आइलैंड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।
डिस्प्ले
अगर इस स्माटर्टफोन की डिस्प्ले को 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया जा सकता है। खबर है कि यह आंखों की सेफ्टी के लिए हाई फ्रिक्वेंसी डिमिंग के साथ आ सकता है
चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से खुलासा किया गया था कि कंपनी Honor 100 सीरीज की इंटरनल टेस्टिंग कर रही है। टिप्स्टर ने सीरीज के नवंबर लॉन्च की बात कही थी।
हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया था कि घरेलू मार्केट में Honor छाई हुई है। साल की तीसरी तिमाही में Honor ने चीनी स्मार्टफोन बाजार में बढ़त हासिल करते हुए 11.8 मिलियन यूनिट की शिपिंग की और 18% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद
MP Elections 2023: मुद्दे गायब, प्रचार से बनेगी सरकार?, 10 दिन में बदलेगा जनता का मूड?/
Honor 100 Launch, Honor 100 , Honor 100 Launched Soon, phone,. Phone News, Tech News, Honor 100 Specification