Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिला शिक्षा के महत्व पर अपने विवादित बयान को वापस लेते हुए बुधवार को कहा कि अगर उनकी किसी बात से किसी को कोई ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं, और खेद व्यक्त करते हैं।
मैं अपनी निंदा करता हूं: नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान और बाद में सदन के भीतर नीतीश ने कहा, ‘‘अगर मेरी किसी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं और मैं अपनी निंदा करता हूं तथा दुख प्रकट करता हूं।
विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें; मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख भी प्रकट कर रहा हूं। मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं।’’
‘शब्द को वापस लेता हूं’
उन्होंने साथ ही कहा कि वह महिला हितों के प्रबल समर्थक रहे हैं। इस मुद्दे पर भाजपा सदस्यों के सदन में आसन के समक्ष आकर हंगामा करने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप लोगों को आदेश आया होगा कि मेरी निंदा करो तो मैं अपने उस शब्द को वापस लेता हूं… और आप जो भी मेरी निंदा करें मैं आपका अभिनंदन करता हूं।’’ ANI से इस बात करते हुए नीतीश ने सारी बातों पर माफी मांगी।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "I apologise & I take back my words…" pic.twitter.com/wRIB1KAI8O
— ANI (@ANI) November 8, 2023
जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नीतीश ने मंगलवार को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संभोग के दौरान रोक सकती है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अपनी उक्त टिप्पणी को वापस लेते हुए माफी मांगी और खेद प्रकट किया ।
इसी बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये बयान उनके मुहँ से गलती से निकल गया और इस बयान के लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है। विपक्षी दल का तो काम है बात का बतंगड़ बनाना।”
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम
Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष
nitish kumar, nitish kumar statement, bihar cm