नरसिंहपुर। MP Election 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी दम झोंक दी है, पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश के अलग-अगल निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैलियां कर रहे है।
बता दें 17 नवंबर को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान होना है, जिसमें दा हजार से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
CM शिवराज ने नरसिंहपुर में की जनसभा
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज नरसिंहपुर के दौरे पर रहे, जहां तेंदूखेड़ा विधानसभा के डोभी ग्राम में बीजेपी प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पटेल के पक्ष में वोट मांगे।
जनसभा के दौरान शिवराज ने बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा, ‘’अभी अहाते बंद किए हैं, सरकार आने पर शराब की दुकानें बंद कर दूंगा।‘’
सीएम ने बहनों से मांगा चंदा
वहीं मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को रूपयों से कमजोर बताते हुए उनके लिए मंच से ही चंदा मांगा। वहीं विश्वनाथ सिंह पटेल को मंच पर झोली फैलाकर चंदा इकट्ठा किया, पटेल की झोली में लोगों ने 100, 50 , 10 और 500 के नोट दान में दिए।
सीएम ने कह, ‘’यह अधर्म और धर्म की लड़ाई है और हमें अधर्म को हराने के लिए आपका साथ चाहिए, वोट से भी और पैसों से।‘’
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को अधर्म के रास्ते पर चलने वाला बताते हुए जनता से अपील की की अधर्म को इस बार हराना है।
शहड़ोल के दौरे पर रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.ड़ी शर्मा आज शहड़ोल के दौरे पर पहुंचें, जहां उन्होने जिले के नवीन भाजपा कार्यालय का लोकापर्ण किया और भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। साथ ही कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों को जीत का मंत्र दिया।
उन्होंने कहा, ‘’भाजपा में केवल प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ता, बल्कि उसके साथ बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है।‘’
‘’कार्यकर्ताओं के इसी समर्पण का परिणाम है कि ये संगठन विश्व का सबसे बड़ा कार्यकर्ताओं का संगठन कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव आज तक की सर्वाधिक जीत होगी।‘’
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: मुद्दे गायब, प्रचार से बनेगी सरकार?, 10 दिन में बदलेगा जनता का मूड?
MP Election 2023, CM Shivraj Narsinghpur visit, CM Shivraj statement, B.D. Sharma, MP Politics