Whatsapp New Feature: सोशल मीडिया मैसेंजर अप्प व्हाट्सऐप पिछले कुछ समय से अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार व्हाट्सऐप में फीचर्स ला रहीं है।
अब व्हाट्सऐप ने एक नए फीचर पर काम कर रहीं है। व्हाट्सऐप इस बार अपने वेब के बीटा यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप के किसी भी चैट में मैसेज ढूंढ सकतें हैं।
यानी अगर आप किसी भी चैट में कोई इम्पोर्टेन्ट मैसेज को ढूंढना चाहते हैं। तो आप डेट के जरिए मैसेज को सर्च कर सकतें हैं।
कैसे काम करेगा फीचर
पहले व्हाट्सऐप पर किसी भी मैसेज को सर्च करने के लिए उस मैसेज का पहला शब्द टाइप करना पड़ता था। तबकी इस शब्द को याद रख पाना मुश्किल होता था।
साथ बड़े ग्रुप्स जिनमें बहुत ज्यादा संख्या में पार्टिसिपेंट्स होने के कारण मैसेज को ढूंढना एक बड़ी चुनौती हो जाती थी। लेकिन अब आप बहुत सारे मैसेजस के बीच भी उस जरुरी मैसेज को डेट के हिसाब से ढूंढ पाएंगे।
1.आपको इसके लिए व्हाट्सऐप के होम पेज पर जाना होगा।
2.इसके बाद जिस भी ग्रुप या व्यक्ति के चैटबॉक्स में जाना होगा।
3.अब आपको चैट के सर्च बॉक्स में उस डेट को डालना है।
4.जैसे ही आप डेट डालेंगे तो उस डेट के सारे मेसेजस आपके सामने होंगे।
5.अब आप इन मेसेजस में से उस इम्पोर्टेन्ट मैसेज को देख सकतें हैं।
ये यूजर्स कर सकतें है इस्तेमाल
कंपनी इस फीचर को फिलहाल इस नए फीचर को अपने वेब के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। लेकिन भविष्य की अपडेट में सर्च मैसेज बाई डेट फीचर सभी वेब यूजर्स के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Book Tickets on Whatsapp: अब Whatsapp से करें दिल्ली मेट्रो टिकट बुक, ये रहें आसान स्टेप्स
Whatsapp Group Calling: व्हाट्सएप पर अब आप 31 लोगों एक साथ कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल
Green Dot on Phone Screen: क्या आपके फ़ोन स्क्रीन पर भी दिख रही है ग्रीन लाइट, तो हो जाएं सावधान !
Bharat Aata Yojana: मोदी सरकार ने लांच किया ‘भारत आटा’, जानिए कहाँ और किस दर से मिलेगा आटा
Whatsapp New Feature, Whatsapp new feature launch, whatsapp new features 2023, WhatsApp New Feature Launched, whatsapp new features today, Search Messages by Date Feature