WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप हमेशा से ही यूजर्स फ्रेंडली सिक्योरिटी फीचर्स पेश करता रहा है. वॉट्सऐप ने इस क्रम में कुछ समय पहले Passkeys फीचर लॉन्च किया था, जिसके बाद वॉट्सऐप काफी सिक्योर हुआ.
लेकिन एक बार फिर वॉट्सऐप के लिए उसकी पेरेंट कंपनी मेटा ने नया फीचर पेश किया है. जिसमें अब वॉट्सऐप को ईमेल से वेरिफाई करना होगा. तो आइये जानते हैं इस फीचर के बारे में:
बीटा यूजर्स के लिए आ रहा है नया फीचर
वॉट्सऐप का ये नया ईमेल वेरिफिकेशन फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर सिलेक्टिव यूजर्स के लिए पेश किया गया है. बता दें अगस्त में वॉट्सऐप ने ईमेल-आधारित यूजर्स वेरिफिकेशन फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर अब एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन के लिए होगा. एंड्रॉइड पर जिन बीटा यूजर्स ने इसे टेस्टिंग के लिए इंस्टॉल कर लिया है, वे सभी इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं.
इस फीचर को फ़ोन में एक्टिव करने के लिए फोन नंबर वेरिफिकेशन का पहला तरीका और दूसरे ऑप्शन में ईमेल वेरिफिकेशन का मौका मिलेगा.
इस तरह काम करेगा फीचर
इस फीचर को सेट करते समय यूजर्स वॉट्सऐप को अपनी ईमेल आईडी देनी होगी. कंपनी यूजर्स को यह भी सूचित करेगी कि अन्य लोग उनके ईमेल पते नहीं पढ़ पाएंगे और यह वेरिफिकेशन यूजर्स को उनके वॉट्सऐप अकाउंट तक पहुंचने में भी मदद करेगा.
वॉट्सऐप को अपने अकाउंट पर इसे सेट करने के लिए यूजर्स को अपने ईमेल को वेरिफिकेशन करने की आवश्यकता हो सकती है. यदि वेरिफिकेशन विफल हो जाता है, तो वॉट्सऐप यूजर्स से इसे पूरा करने के लिए कहेगा.
प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स को सत्यापित करने के लिए एक बटन प्रदान करेगा, जिससे चुने गए खाते पर सत्यापन ईमेल दोबारा भेजने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
Kamal Hassan “Thug Life”: कमल हसन की आगामी फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो हुआ रिलीज
Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्यों छिपाकर जलाया जाता है यम के नाम दीया, ये है सही तरीका
WhatsApp New Feature, WhatsApp, WhatsApp Update, वॉट्सऐप न्यू फीचर, वॉट्सऐप, New Feature of WhatsApp, Tech News