Kanker Rainbow Polling Booth: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। 10 सीटों पर सात से तीन बजे तक मतदान होगा और बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं चुनावी प्रक्रिया में ट्रांस जेंडर की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, आज छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान से पहले कांकेर जिले में एक ‘इंद्रधनुष’ थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।
जहां सुरक्षा में लगे सभी जवान तृतीय लिंग है। ये जवान जिले में बस्तर फाइटर में भर्ती तृतीय लिंग के जवान है, जो मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे होंगे। इससे समाज में तृतीय लिंग को लेकर जो गलत धारणाएं है, वह दूर होंगी। मतदान केंद्र को इंद्रधनुष के सात रंगों में रंगा गया है और उसी रंग-बिरंगे डिजाइन के टेंट भी लगाए गए हैं, जिससे यह दिखने में आकर्षक लग रहा है।
#WATCH | Chhattisgarh: "As the name suggests, the Rainbow is colourful and was specially made for third-gender people, but men and women will also vote for it. Our 69 sisters have to vote in the first phase and in Pakhanjoor, where I am on duty, the eighth transgender person will… pic.twitter.com/b9O8O6o30O
— ANI (@ANI) November 7, 2023
ये भी पढ़ें:
Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्यों छिपाकर जलाया जाता है यम के नाम दीया, ये है सही तरीका
Mizoram Election 2023: मिजोरम में मतदान शुरू, 174 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला