CG Election Live Update: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। शाम 5 बजे तक कुल 60.92 फीसदी वोटिंग हुई है.जहां अनेक पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी, तो कहीं सन्नाटा भी पसरा था.
नक्सली हमलाओं के बाजवूद मतदान सफल रहा. चुनावी मैदान के दिग्गजों ने भी अपने मतों का प्रयोग किया.
यहां पढ़ें पहले चरण के मतदान की शुरुआत से लेकर उसके समापन तक की हर छोटी बड़ी अपडेट:
07:12 AM….
केशकाल में 10 मिनट लेट से मतदान शुरू हुआ।
07:40 AM……
मतदान शुरू होते ही सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट
07:45AM……
भानुप्रतापपुर से प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने किया मतदान
नारायणपुर: विधायक चंदन कश्यप ने किया मतदान
कोंडागांव: मोहन मरकाम और भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने भी मतदान किया
07:56 AM……
काँकेर: कांग्रेस प्रत्याशी शंकर ध्रुवा ने डाला वोट
08:01 AM……
पहले चरण की अन्य 10 सीटों पर मतदान शुरू हुआ
08:03 AM……
नकुलनार में वोटरों का तिलक लागकर स्वागत हो रहा है
पखांजूर-अंतागढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई ने मतदान किया
08: 06 AM……
दंतेवाड़ा: पोलिंग बूथ पर लगी लाइन, लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह जारी
कोंटा: कवासी लखमा ने भी किया मतदान, बंसल न्यूज़ पर मतदान करने के बाद बोले मंत्री कवासी लखमा-बस्तर बदल रहा है
08:14 AM……
अंतागढ़: नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतागढ़ के बोंदानार में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह…
— बच्चों को लेकर घर से वोट देने पहुंच रही हैं महिलाएं
— बोंदानार मतदान केंद्र में लाठी का सहारा लेकर मतदान करने आए बुजुर्ग वोटर
08:16 AM……
खैरागढ़: कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने पति और बेटी के साथ गृह ग्राम देवारीभाट में किया मतदान
08:26 AM……
केशकाल: भाजपा प्रत्याशी चैतराम अटामी ने किया अपने मत का प्रयोग
केशकाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सन्तराम नेताम ने सहपरिवार मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान। गृह ग्राम पलना में किया किया मतदान।
08:33 AM……
नक्सलियों की अमदाई एरिया कमेटी की पूर्व महिला कमांडर ने पहली बार किया मतदान, 13 साल किया था चुनाव का बहिष्कार, आत्मसमर्पण के बाद सुमित्रा साहू बनी आरक्षक बन नक्सलियों से ले रही मोर्चा…
08:37 AM……
राजनांदगांव: मतदान केंद्रों में मतदाता के पहुँचने का सिलसिला शुरू, 85 वर्ष की आयु की महिला ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग
08:41 AM……
सुकमा: भाजपा प्रत्यासी सोयम मुका ने किया अपना मतदान, कोंटा हाईस्कूल में किया मतदान
08:41 AM……
कवर्धा: बोड़ला नगरपंचायत बूथ क्रमांक 68 पर मशीन खराब, अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान
09:03 AM……
जगदलपुर: कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
09:22 AM……
भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में ईवीएम खराब होने से देरी से शुरू हुआ मतदान
09:30 AM……
खैरागढ़ बूथ संख्या 73 पर अभी तक कुल 06% मतदान
राजनांदगांव विधानसभा में अभी तक अब तक 6.43% मतदान
09:37 AM……
बीजापुर: पहले 2 घंटे में बीजापुर में मतदान धीमा, 4.5 फ़ीसदी मत पड़े
भीतरी इलाकों में मतदान की गति बेहद धीमी
09:40 AM……
वोटिंग प्रतिशत:
कांकेर – 15.9%
भानुप्रतापपुर – 16.90%
अंतागढ़ – 17.44%
कोंडागांव – 14.2%
केशकाल – 12.84 %
बीजापुर – 4.5%
बस्तर में – 5.55%
चित्रकोट – 2.50%
डोंगरगांव – 12.40%
जगदलपुर – 6.41%
खुज्जी में 7%
कोंटा में 4.21%
मोहला मानपुर – 9%
नारायणपुर – 11%
चित्रकोट – 2.50%
दंतेवाड़ा – 10.18%
डोंगरगढ़ – 9%
जगदलपुर – 6.41%
कवर्धा – 13%
पंडरिया – 12%
09:45 AM……
डोगरगढ़ भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर ने कालकापारा बूथ पर किया मतदान
डोगरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल ने किया मतदान, ग्राम करेला के बूथ पर किया मतदान
10:08 AM……
कवर्धा: पंडरिया से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने रणवीरपुर में किया अपने मताधिकार का प्रयोग
10:18 AM……
कवर्धा: पंडरिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी ने अपने ग्राम पंचायत घिरघोसा के मतदान केंद्र में मतदान किया
10:22 AM……
खैरागढ़: भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने अपने गृह ग्राम सहसपुर मतदान केन्द्र क्रमांक 268 में किया मतदान
10:33 AM……
बीजापुर: वोट देंगे पर स्याही मत लगाना, अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्का के वोटरों की अपील, सिविल ड्रेस में नक्सली भी पहुंचे
10:50 AM……
अंतागढ़: अंतागढ़ भाजपा प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी ने किया मतदान, अपने गृह ग्राम बोंदानार में किया वोट
10:57 AM……
कवर्धा: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सपत्नीक किया मतदान
11:16 AM……
पखांजूर: आल्दण्ड और सीतराम मतदान केंद्र में पसरा सन्नाटा, आल्दण्ड केंद्र में 314 में से 3 मतदाताओं ने किया मतदान
सीतराम केंद्र में 1117 में से पड़े अब तक सिर्फ 5 वोट, 11 बजे तक दोनों मतदान केंद्रों में पड़े कुल 8 वोट
11:28 AM……
कवर्धा: पंडरिया के भरेवापारा के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार। ग्रमीणों ने सड़क नही बनने को लेकर कर रहे है विरोध, जिला प्रशासन टीम ग्रामीणों से बातचीत कर रही है।
11:30 AM……
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान% – सुबह 11 बजे तक 22.97% वोटिंग
अंतागढ़ – 28.84%
बस्तर – 19.97%
भानुप्रतापपुर – 36.10%
बीजापुर – 9.11%
चित्रकोट – 12.30%
दंतेवाड़ा – 23.15%
डोंगरगांव – 18.06
डोंगरगढ़ – 21.50%
जगदलपुर – 18.36
कांकेर – 34.64%
कवर्धा – 23.25%
केशकाल – 27.63%
खैरागढ़ – 24.73%
खुज्जी – 26.98%
कोंडागांव – 32.50%
कोंटा – 12.39%
मोहला मानपुर – 33%
नारायणपुर – 21.60%
राजनांदगांव – 14%
पंडरिया – 21%
11:59 AM……
कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने लोहारा में किया मतदान
12:05 PM……
पंडरिया विधानसभा के अंतिम मतदान केंद्र 15 भेलकी वनांचल क्षेत्र में बैगा आदिवासी मतदाता कर रहे हैं बढ़-चढ़कर मतदान, मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइन, सुरक्षा के मध्य नजर सीआरपीएफ और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
12:09 PM……
जगदलपुर: बस्तर जिले के अति नक्सल प्रभावित गांव चांदामेटा में पहली बार सरकारी स्कूल में हो रहा मतदान, काफी संख्या में पहुंचे मतदाता, पहाड़ी से घिरे इस गांव में पहली बार लोग डाल रहे हैं वोट
12:11 PM……
बस्तर कलेक्टर विजय दया राम के ने किया मतदान, मतदान करने के बाद किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
12:20 PM……
सुकमा में 100 साल की दादी ने किया वोट, स्कूटी से पहुंचीं पोलिंग बूथ
12:22 PM……
पखांजूर: नक्सली दहशत के बावजूद उमड़े मतदाता, चुनाव बहिष्कार नही माने ग्रामीण, लगातार दहशत फैलाने के बाद भी मतदान केंद्र लगी भीड़, मतदान को लेकर भारी उत्सुकता, कड़कड़ती धूप में लंबे लाइन में खड़े हैं मतदाता
बता दें, बीते कल नक्सलियों ने किया था आईईडी ब्लास्ट, 1 जवान और 2 मतदानकर्मी हुए थे घायल, रेंगावहीँ के मोरखंडी गांव के 3 ग्रामीणों को किया था हत्या,मतदाताओं में जागरूकता के चलते।]
12:27 PM……
कवर्धा: पंडरिया के झिरिया खुर्द में वोटिंग शुरू, तहसीलदार की समझाइश के बाद मतदान शुरू
करीब 4 घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग, सड़क नहीं होने से ग्रामीणों ने किया था मतदान का बहिष्कार
12:34 PM……
राजनांदगांव: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र श्री गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में मतदान के लिए लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। कलेक्टर सिंह ने सपरिवार मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में अपनी सहभागिता निभाई।
12:45 PM……
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान% – दोपहर 12 बजे तक 22.97% वोटिंग
पंडरिया में 21 प्रतिशत
कवर्धा में 23.25 प्रतिशत
खैरागढ़ में 24.73 प्रतिशत
डोंगरगढ़ में 21.5 प्रतिशत
राजनांदगांव में 14 प्रतिशत
डोंगरगांव में 18.06 प्रतिशत
खुज्जी में 26.98 प्रतिशत
मोहला-मानपुर में 33 प्रतिशत
अंतागढ़ में 28.84 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर में 36.1 प्रतिशत
कांकेर में 34.65 प्रतिशत
केशकाल में 27.63 प्रतिशत
कोण्डागांव में 32.5 प्रतिशत
नारायणपुर में 21.6 प्रतिशत
बस्तर में 19.97 प्रतिशत
जगदलपुर में 18.36 प्रतिशत
चित्रकोट में 12.3 प्रतिशत
दंतेवाड़ा में 23.15 प्रतिशत
बीजापुर में 9.11 प्रतिशत
कोंटा में 12.39 प्रतिशत
01:21 PM……
अंतागढ: निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, कही विधानसभा में चमत्कारिक रिजल्ट की बात
01: 35 PM……
छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55% वोटिंग
अंतागढ़- 55.65
कवर्धा – 41.67
केशकाल – 52.66
कांकेर – 61.80
कोण्डागांव – 54.04
कोंटा – 30.27
खुज्जी – 46.67
खैरागढ़ – 44.27
चित्रकोट – 34.16
जगदलपुर – 45.81
डोंगरगढ़ – 41.10
डोंगरगांव – 39.00
दंतेवाड़ा – 41.21
नारायणपुर – 46.00
पंडरिया – 39.44
बस्तर – 44.14
बीजापुर- 20.09
भानुप्रतापपुर – 61.83
मोहला-मानपुर- 56.00
राजनांदगांव – 38.00
02: 00 PM……
10 सीटों पर वोटिंग के लिए मात्र 1 घंटा बाकी, नक्सल प्रभावित सीटों पर तीन बजे तक होगी वोटिंग
अन्य 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
02: 35 PM…..
सुकमा: पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, ताड़मेटला और दुलेड के पास मुठभेड़ जारी
02: 45 PM…..
नारायणपुर: वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा, परिवार के साथ वोट देने पहुंचा फैज़ल फारूखी
देश की तरक्की के लिए सही राजनेता को चुनना जरुरी: फैजल
02:49 PM……
बीजापुर में नक्सली हिंसा, पदेड़ा में पुलिस और माओवादियों की बीच हुई मुठभेड़, भारी पड़ी फ़ोर्स
03:02 PM……
पहले चरण की नक्सल प्रभावित वाली 10 सीटों पर वोटिंग खत्म
03:25 PM……
पखांजूर : मतदान के दौरा नक्सलियों ने फेंके पर्चे, मंतूराम पावर और रूप सिंह के नाम फेंका पर्चा
03:30 PM……
दोपहर 3 बजे तक इतनी वोटिंग
अंतागढ़ – 55.65 प्रतिशत
बस्तर – 44.14 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर – 61.83 प्रतिशत
बीजापुर – 20.09 प्रतिशत
चित्रकोट – 34.16 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 41.21 प्रतिशत
डोंगरगांव – 39.00 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 41.10 प्रतिशत
जगदलपुर – 45.81 प्रतिशत
कांकेर – 61.80 प्रतिशत
कवर्धा – 41.67 प्रतिशत
केशकाल – 52.66 प्रतिशत
खैरागढ़ – 44.27 प्रतिशत
खुज्जी – 46.67 प्रतिशत
कोंडागांव – 54.04 प्रतिशत
कोंटा – 30.27 प्रतिशत
मोहला-मानपुर – 56.00 प्रतिशत
नारायणपुर – 46.00 प्रतिशत
राजनांदगांव – 38.00 प्रतिशत
पंडरिया – 39.44 प्रतिशत
03:30 PM……
पंडरिया विधानसभा में महिलाएं मतदान को लेकर उत्सुक, लगातार मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंच रही है जनता, अभी तक 60% मतदान
04:02 PM……
कवर्धा: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह मतदान केंद्र में पहुँच कर वोट दिया, परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने पहुंचे
04:25 PM……
नारायणपुर : हेलीकॉप्टर से मतदान दल वापस लौटा, अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र से लौटा
–सोनपुर और कोहकामेटा से नारायणपुर पहुंचा दल
–16 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से भेजा गया था
05:03 PM……
शाम 5 बजे मतदान का समय खत्म, अभी भी मतदान केंद्रो में लगी लंबी कतार
— 223 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
— शाम 5 बजे तक कुल 60.92 फीसदी वोटिंग
इन सीटो 10 पर शाम 5 बजे तक मतदान
पंडरिया – 60.40 %
कवर्धा – 63.03 %
खैरागढ़ – 64.48 %
डोंगरगढ़ – 61.20 %
राजनांदगांव – 62.00 %
डोंगरगांव – 62.80 %
खुज्जी – 67.07 %
बस्तर – 65.20 %
जगदलपुर – 60.75
चित्रकोट – 56.90
देखें चुनाव से जुड़ी हर खबर, हमारे यूट्यूब चैनल पर: https://www.youtube.com/watch?v=3plK8e8e_h4
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?
MP Election 2023: ‘विरोधी दलों की हवा-हवाई बातों में नहीं आना’, मुंगावली में बोलीं मायावती
CG Election 2023 Live, CG Election 2023 Live in hindi, CG Election 2023 update, CG vidhansabha chunav 2023, bansal news, Bansal News Live Update, CG Election 2023 Live Update, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव इन हिंदी, सीजी इलेक्शन 2023 अपडेट,सीजी विधानसभा चुनाव 2023, बंसल न्यूज, बंसल न्यूज लाइव अपडेट, सीजी इलेक्शन 2023 लाइव अपडेट