अशोकनगर। MP Election 2023: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा के दौरे पर पहुंची, जहां उन्होने चुनावी सभा को संबोधित किया।
मायावती ने बसपा उम्मीदवार मोहन यादव के समर्थन में सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथ लिया।
उन्होने कहा कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की यह सुविधा कांग्रेस के शासन में नहीं मिली है। बल्कि बसपा के कड़े संघर्ष के चलते यह सुविधा मिली है।
बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला
मायावती ने कहा, ‘’चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता कहते नजर आ रहे हैं कि अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिए, लेकिन इनको यह मालूम होना चाहिए कि जब अंग्रेजों के जाने के बाद लंबे अरसे तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में काबिज रही।‘’
‘’लेकिन इस दौरान पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने के लिए जो सर्वे हुआ था उसको लागू नहीं किया गया। इसलिए जिस कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया, वह चुनाव के समय जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं।‘’
विरोधी दलों की हवा-हवाई बातों में न आएं- मायावती
उन्होने कहा, ‘’इसलिए इनकी हवा हवाई बातों में नहीं आना है। मायाबती यही नहीं रुकी उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा दोनों पार्टी के अलावा अन्य विरोधी पार्टियां आजादी के बाद से केंद्र व अन्य राज्यों में पूजीपतियों का आर्थिक मदद से सत्ता में आतीं रहीं हैं।‘’
”पूजीपतियों को पहुचांया जा रहा फायदा”
मायावती ने कहा, ‘’सत्ता में रहने बाद सभी अधिकतर मामलों में आर्थिक व अन्य सभी नीतियां जनता की समस्याओं को दूर करने के हिसाब से तैयार नहीं करती हैं, बल्कि देश के उन बड़े बड़े पूजीपतियों व धन्नासेठों को ही फायदा पहुचाने के हिसाब से अधिकांश नीतियां तैयार करती है।‘’
उन्होंने मंच से यूपी की तर्ज पर एमपी में भी बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। मायावती के इस भाषण से लगता है कि विधानसभा चुनाव के साथ वे अब 2024 लोकसभा चुनावी की तैयारी में भी लग चुकी है।
ये भी पढ़ें:
Success Story: अब लाती हैं लाखों चेहरे पर मुस्कराहट, कभी थी डिप्रेशन में, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
Current Affairs Quiz in Hindi: 06 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
MP Elections 2023: धार में BJP पर बरसीं प्रियंका गांधी, MP को दी ये गारंटियां
Anarsa Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं उत्तर भारत की पारम्परिक मिठाई है चावल के अनरसे
MP Election 2023, Mayawati Mungawali Visit, Ashoknagar News, Hindi News, MP Politics