Diwali Latest Girls Footwear Design: दिवाली पर महिलाएं सर से लेकर त्यार होती हैं। ताकि वे दिवाली के सबसे ख़ास दिख सकें। वैसे तो सभी महिलाएं दिवाली के लिए अपने ऑउटफिट्स और ज्वेलरी पर अधिक ध्यान देती हैं।
लेकिन पैरों के लिए ऑउटफिट्स से मैचिंग फुटवियर पसंद करना लगभग भूल जाती हैं। या फिर ऑउटफिट्स के हिसाब से उन्हें फुटवियर का चयन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन चिंता न करें आज हम आपको 5 लेटेस्ट डिज़ाइन की जूतियों के बारें में बताएँगे जिन्हे आप दिवाली पर सूट,साड़ी या इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस के सात पेयर कर सकतें हैं। ये ट्रेडिशनल और शानदार जूतियां आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव और शानदार बनाएगी।
रेशम वर्क जूतियां
आप रेशम वर्क जूतियां को सिंपल एम्ब्रायडरी सूट और शरारा सूट के साथ पेयर कर सकती है।
पैस्टल्स एंड पॉप टैसल जूतियां
पैस्टल्स एंड पॉप टैसल जूतियां को आप हैवी डार्क कलर साड़ी या हैवी स्टोन वर्क सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।
गोल्ड स्टोन जूतियां
गोल्ड स्टोन जूतियों को आप लाइट या न्यूड कलर की साड़ी ,शरारा सूट या अनारकली सूट के साथ पेयर कर सकतीं हैं।
फ़िज़्ज़ी हील्स जूतियां
अगर आप दिवाली के लिए पंजाबी या पैंट वाले सूट पहनने का प्लान बना रहें हैं तो फ़िज़्ज़ी हील्स जूतियां आपके ऑउटफिट के साथ एक्सएक्ट मैच करेंगे।
हैंड-एम्ब्रॉइडरेड फॉक्स लेदर जूतियां
अगर आप दिवाली पर जैकेट ड्रेस या अनारकली सूट पहने वाली हैं तो इस ऑउटफिट पर हैंड-एम्ब्रॉइडरेड फॉक्स लेदर जूतियां बिलकुल सही रहेंगी। ये आपके लुक को और भी ग्रेसफुल बनाएंगी।
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss 17 Promo: नॉमिनेशन के बाद आपस में भिड़ेंगे टीवी कपल्स, भयंकर लड़ाई का वीडियो वायरल
Safalta Gold Scholarship: दिवाली पर SAFALTA दे रही है 100 % स्कॉलरशिप, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
Relationship Tips: इमोशनली अपने पार्टनर का रखें ध्यान नहीं टूट सकता है आपका रिश्ता
Aloo Paneer Pakoda Recipe: ट्राई करें इस दिवाली मसालेदार आलू पनीर पकौड़ा, ये रही रेसिपी
DiwaliFootwear, DiwaliFashion, FestiveFeet, LatestFootwear, DiwaliStyle, GirlsFootwear, DiwaliOutfit, FootwearTrends