CG Election 2023: छत्तीसगढ़ से चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान दलों को चोपर से लाया जाएगा। आपको बता दें यहां पर 42 मतदान केंद्र ऐसे हैं तो बेहद संवेदन शील हैं। जिसके चलते ये बड़ा फैसला आयोग द्वारा लिया गया है।
चॉपर से छोड़ा जाएगा
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाली 12 विधानसभा क्षेत्र में से बीजापुर जिले में सर्वाधिक 73 मतदान दल ऐसे हैं जहां पर चॉपर का उपयोग किया जाएगा। यानि यहां पर मतदान दलों को चॉपर लाया और छोड़ा जाएगा।
ये केंद्र हैं शामिल
आपको बता दें कोटा विधानसभा में 42 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां चॉपर का उपयोग किया जाएगा। जिसमें नारायणपुर में 18, भानु प्रतापपुर में 6, दंतेवाड़ा में 9 और अंतागढ़ में 4 जगह पर हेलिकॉप्टर प्रयोग में लाए जाएंगे।
कितने मतदान केंद्र संवेदनशील
गौरतलब है कि बस्तर जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र में कुल 760 मतदान केंद्रों में से 103 एलडब्ल्यूई की श्रेणी में रखे गए हैं। तो वहीं दंतेवाड़ा जिले के 273 मतदान केंद्रों में से 103 नक्सल प्रभावित माने गए हैं। इसके अलावा बीजापुर जिले में सबसे अधिक 226 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। आपको बता दें इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 245 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुकमा जिले के 254 में से 183 पोलिंग बूथ नक्सली नजरिया से संवेदनशील हैं।
5304 मतदान केंद्र
अपको बता दें पहले चरण के मतदान के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए। जिसमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
यहां पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इसी के साथ मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। यहां के 20 सीटों के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पहले चरण में 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष तो 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं और 69 तृतीय लिंग मतदाता मतदान करेंगे।
CG Election 2023 in Hindi, CG Election 2023 , CG vidhansabha chunav 2023, bansal news