Safalta Gold Scholarship: भारत के हज़ारों युवाओं को डिजिटल क्षेत्र में स्किल्स और जॉब्स प्रदान करने वाले ऑनलाइन स्किल टेक प्लेटफार्म इस दिवाली युवाओं के लिए नया स्कालरशिप प्रोग्राम लाया है।
इस स्कॉलरशिप का नाम “सफलता गोल्ड” रखा गया है। इस कौसे में ग्रेजुएशन कम्पलीट किए युवा भाग ले सकतें हैं। आपको इस स्कालरशिप का लाभ उठाने के लिए लिखित परीक्षा देना होगा।
इस स्कालरशिप के अंतर्गत आपको मास्टर सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम जैसे पाठ्यक्रम शामिल किए गएँ हैं।
ये उम्मीदवार कर सकतें हैं रजिस्टर
इस “SAFALTA GOLD” स्कॉलरशिप प्रोग्राम में स्नातक में 85 % प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र “SAFALTA GOLD” की आधिकारिक वेबसाइट https://www.safalta.com/scholarship पर जाकर रजिस्टर कर सकतें हैं।
इसके अलावा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रथम स्थान पर आने वाले 3 यवाओं को किसी भी एक कोर्स में 100 % स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।
मेधावी छात्र भी इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में भाग ले सकतें हैं। बता दें 85 प्रतिशत से अधिक अंक वाले युवाओं को इस प्रोग्राम में सीधे एडमिशन दिया जाएगा। वहीं 85 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले युवाओं को सिलेक्शन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
देश के हर युवा को नौकरी देना है लक्ष्य
“SAFALTA GOLD ” प्रोग्राम का लक्ष्य उन युवाओं के लिए नौकरी प्रदान करना है जो ग्रेजुएशन के बाद इंग्लिश और डिजिटल स्किल की कमी के कारण कॉर्पोरेट वर्ल्ड में नौकरी हासिल नहीं कर पाते हैं।
क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं की तुलना में शहरी क्षेत्र के युवा कॉर्पोरेट क्षेत्र में अधिक जगह बनाने में सफल होते हैं। जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को निराश होना पड़ता है।
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खासियत
- युवाओं को 100% प्लेसमेंट असिस्टेंस सपोर्ट
- 100 घंटे की लाइव एवं कॉसेप्चुअल क्लासेज उपलब्ध
- युवाओं को 100% इंटर्नशिप की अपॉरचुनिटी
- युवाओं को 20 लर्निंग टूल्स प्रदान किए जाएंगे
इसके अलावा “SAFALTA GOLD” स्कालरशिप प्रोग्राम में अन्य सुविधा प्रदान की जा रही हैं। जिनका लाभ देश के हर शहर और ग्राम के ग्रेजुएशन करे हुए युवा लाभ उठा सकतें हैं।
दिवाली और धनतेरस पर स्पेशल ऑफर
एडवांस सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग की 15 नवंबर से होने जा रही है। इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले इक्छुक उम्मीदवार प्रोग्राम के लिए पेमेंट करते समय DIWALI5000 कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा इस प्रोग्राम की फीस का भुगतान 2 प्रतिशत ब्याजदर के साथ EMI में भी कर सकतें हैं। छात्र एडमिशन के लिए 09310414677, 09355870213 पर या WhatsApp पर 9310405008 इस नम्बरों के माध्यम से सहायता ले सकतें हैं।
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss 17: क्या एक साथ 9 कंटेस्टेंट्स होगें बिग बॉस हाउस से बेघर, नॉमिनेशन कैटेगरी में हुए शामिल
Handia Sun Temple: ये है रहस्यमयी सूर्यमंदिर, जहां स्नान करने मात्र से मिलती है कुष्ट रोग से मुक्ति
Safalta Gold Scholarship Programme, Safalta Gold, Scholarship Programme, Scholarship for Graduates