Silver Testing: दिवाली से ठीक पहले धनतेरस (Dhanteras 2023) पर सोना-चांदी की खरीदरी होती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है. शास्त्रों में धनतेरस पर सोना-चांदी जैसी धातु खरीदने को शुभ माना गया है.
यही वजह है कि दिवाली पूजन में इस्तेमाल किया जाने वाला चांदी का सिक्का (Silver Coin) धनतेरस के दिन खरीदा जाता है.
इसलिए बाजार में चांदी के सिक्के की मांग बढ़ जाती है.धनतेरस के मौके पर चांदी के सिक्कों की ज्यादा मांग के चलते बाजार में असली और नकली चांदी के सिक्कों की भरमार हो जाती है.
ऐसे में पहचानना मुश्किल हो सकता है कि जो सिक्का आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली. ऐसे में चांदी के सिक्के की पहचान करना जरूरी है.
फर्श पर गिराकर चेक करें
सिक्के को साफ फर्श पर गिराकर देखें. अगर वो गिरते समय छन्न से आवाज करे तो समझ लीजिए कि सिक्का नकली है.
दरअसल, असली चांदी का सिक्का ठोस होता है और जमीन पर गिरने पर उससे छन्न नहीं बल्कि ठक की आवाज आती है. इसलिए असली और नकली सिक्के की पहचान का ये सबसे बेहतरीन तरीका है.
हॉलमार्किंग
सोने की तरह चांदी की भी हालमार्किंग होती है. चांदी में शुद्धता के लिए फीसदी को आधार माना जाता है. चांदी के बार पर शुद्धता लिखी होती है.
जैसे 99.9 फीसदी या 95 फीसदी लिखी होती है. सबसे अच्छी चांदी स्टर्लिंग चांदी के रूप में बेची जाती है. इसमें 92.5 फीसदी चांदी होती है.
बर्फ पर चेक करें सिक्का
चांदी के सिक्के पर बर्फ का टुकड़ा रखें और अगर बर्फ तेजी से पिघलती है तो समझ लीजिए सिक्का असली है. अगर बर्फ पिघलने में देर लगती है तो समझिए सिक्का नकली है.
दरअसल, बर्फ में थर्मल एनर्जी होती है और चांदी थर्मल एनर्जी का सबसे अच्छा सुचालक है, ऐसे में असली चांदी के सिक्के पर बर्फ तेजी से पिघल जाएगी.
चुंबक टेस्ट
चांदी का सिक्का खरीदते वक्त चुंबक लेकर जाइए. जो भी सिक्का ले रहे हैं उसे चुंबक के नजदीक ले जाइए, अगर चुंबक उससे आकर्षित हो रहा है तो सिक्का नकली है.
दरअसल, चांदी चुंबकीय धातु नहीं है, इसलिए असली चांदी चुंबक की तरफ आकर्षित नहीं होगा.
यह भी पढ़ें
Handia Sun Temple: ये है रहस्यमयी सूर्यमंदिर, जहां स्नान करने मात्र से मिलती है कुष्ट रोग से मुक्ति
Hike in Gold Price: पिछली दिवाली से और कितना ज्यादा महंगा हुआ सोना, जानिए कितना चढ़ा सोने का भाव
Frostbite Cure Tips: ठंड के मौसम में क्या आपको होता है फ्रॉस्ट बाइट, रखें इन बातों का बस ख्याल
Silver Rates, Dhanteras 2023,Diwali 2023, Silver Coin, magnet test, Ice Test, Hallmarking, Floor Test,Fake Silver Coin,Identify Fake Silver Coin, चांदी के सिक्के, असली और नकली, पहचान, 4 बातें,