MP Elections 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है। वैसे वैसे सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास का कार्यक्रम तय होते जा रहे। चुनाव के इस रण में दिगाज नेताओं की भूमिका अहम होती जा रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आज इंदौर दौरा
इंदौर की विधानसभा 5 में कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के समर्थन में प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार करेगी। इसके साथ ही 8 नवंबर को एमपी के सांवेर में प्रियंका चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।
7 नवंबर को सीधी आएंगे पीएम मोदी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पीएम मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है। वह 7 नवंबर को सीधी आएंगे। पीएम मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम भी जारी हो गया है।
पीएम मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
दोपहर 1:20 पर सीधी हेलीपैड पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
दोपहर 1:26 पर सीधी हेलीपैड से सभा स्थल पीएम पहुंचेंगे.
1:30 पर मंच के पीछे सभा स्थल पर पीएम पहुंचेंगे.
दोपहर 2:20 पर मंच से कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे.
दोपहर 2:25 मिनट पर सभा स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
2:30 पर हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे.
दोपहर 2:35 पर सीधी से प्रस्थान करेंगे.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती आएगी मुंगावली
एमपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने भी अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज आएगी मुंगावली। बीएसपी सुप्रीमो सुबह 11।30 मुंगावली पहुंचेंगी, बीएसपी की सभा का आयोजन जेल बिल्डिंग ग्राउंड पर होगा। बीएसपी सुप्रीमो मायावती मुंगावली से बीएसपी के प्रत्याशी मोहन सिंह यादव के पक्ष में सभा करेंगी।
सीएम शिवराज सिंह का आज रीवा संभाग में दौरा
सीएम शिवराज सिंह का आज विभिन्न जगह दौरा है। सीएम शिवराज आज सिगरौली, रीवा, सतना और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज आम सभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।
मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 6 नवंबर को प्रातः 10ः55 बजे सिगरौली के देवसर विधानसभा में, दोपहर 12ः20 बजे रीवा के त्योंथर विधानसभा में, दोपहर 1ः25 बजे सेमारिया में, दोपहर 2ः25 बजे रीवा में, दोपहर 3ः35 बजे रीवा के गुढ में, शाम 4ः40 बजे सतना की अमरपाटन विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रमों एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 7ः40 बजे भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंबेडकर जयंती मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
सांसद रवि किशन का मध्यप्रदेश दौरा
बीजेपी सांसद रवि किशन अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर केंट जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। सांसद रवि किशन 6 नवंबर को प्रातः 11 बजे अनूपपुर जिले के जामना में सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 2:20 बजे कोतमा विधानसभा के ग्राम राजनगर, दोपहर 3:45 बजे उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा के पाली, शाम 5:15 बजे जबलपुर केंट में में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रायसेन
-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 6 नवंबर को प्रातः 11:45 बजे रायसेन की सॉची विधानसभा में, दोपहर 12ः10 बजे सॉची विधानसभा के वसादेही में एवं दोपहर 1ः20 बजे देहरी में रथसभा को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात दोपहर 2ः45 बजे सॉची विधानसभा के रसीदपुर में नुक्कडसभा को संबोधित करेंगे।
शाम 4ः00 बजे सॉची विधानसभा के सूर्यवरू में रथसभा को संबोधित करने के पश्चात शाम 5ः45 बजे सॉची विधानसभा के मुढियाखेडा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
IND vs SA: भारत ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, 83 रन पर साउथ अफ्रीका ढेर
MP Elections 2023, Madhya pradesh Chunav, PM Modi Vist MP, Priyanka Visit MP, Mayawati Visit Mugeli, MP Assembly Elections 2023, एमपी चुनाव 2023, मध्य प्रदेश चुनाव, पीएम मोदी ने एमपी का दौरा किया, प्रियंका ने एमपी का दौरा किया, मायावती ने मुगली का दौरा किया, एमपी विधानसभा चुनाव 2023