Delhi NCR Air Pollution Today: दिल्ली एनसीआर में जहरीली होती हवा गंभीर चुनौती बन गई है। प्रदूषण का स्तर हर घंटे के साथ बढ़ रहा है। दमघोंटू हवा ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। दिन में धुंध और कोहरे से आसमान का दिखना मुश्किल हो गया है। बादलों की जगह धुंध का साया चारों तरफ नजर आता है। प्रदूषण की बढ़ोतरी कम करने के लिए सरकार अलर्ट मोड में है। यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ की हवा में जहर घुल गया है।
ग्रैप के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्ती
लोगों को प्रदूषण की मार से बचाने के लिए दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू की गई हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं। सड़कों पर जुर्माना वसूलने वाली एजेंसियों के कर्मचारी मुस्तैद हैं। गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ग्रैप 3 की पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों पर 1।56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने बताया कि नियमों को धत्ता बताने पर निर्माण कंपनी एलएंडटी और एक सरकारी ठेकेदार कार्रवाई की चपेट में आए हैं।
1।56 करोड़ रुपये का लगाया गया जुर्माना लगाया
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 10 में निजी समूह हाउसिंग परियोजना रेनॉक्स, नोएडा सेक्टर 43 में रोजबेरी और ग्रेटर नोएडा में ड्रीमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया है। एलएंडटी और नोएडा प्राधिकरण के एक ठेकेदार भी कार्रवाई की जद में आए हैं। प्रदूषण रोधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 11 अन्य मामलों में 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जिले में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने के लिए मैंने खुद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न निर्माणाधीन स्थलों पर स्थिति का निरीक्षण किया। कुल 1।56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस बीच, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शनिवार को कहा कि विभाग जीआरएपी तीन दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर रहा है और गैर-जरूरी निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोधी मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Laal Kitab Ke Upay: लाल किताब के इस उपाय से करें दिवाली पर तंत्र साधना, पूरा साल बरसेगा धन-वैभव
World’s Largest Highway: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा हाइवे, 14 देशों से होकर गुजरती सड़क
Hardwork Quotes: लगातार असफलता से हो गए हैं निराश, तो जरुर पढ़ें ये Inspirational Quotes