Diwali Decoration: दिवाली फेस्टिव सीजन है। दिवाली आते ही घर की साफ-सफाई के साथ ही घर की सजावट की चिंता भी होने लगती हैं। अगर इस दिवाली आप भी घर को नया लुक देना चाहते हैं तो घरों को लाइट कि मदद से सजाएँ और घर कि रौनक बढ़ाएँ।
बाजार में कई प्रकार के लाइट मलीलते हैं जो देखने में काफी खूबसूरत होते है। ऐसा में आपका घर बाकी के घर से काफी अलग लुक भी देगा। तो आइए जानते हैं घर को किस तरह से सजाएँ:
क्लासिक वॉल लाइट्स
इस लाइट से आपका घर बिल्कुल अलग दिखेगा। और घर को डिफरेंट लुक देने में आपकी मदद करेगा। अगर आपको ज्यादा लाइट्स नहीं पसंद है तो आप अपने घर को क्लासिक वॉल लाइट्स की मदद से भी सजा सकती हैं।
दिवाली के दिन घर को सजाने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप दिवाली के बाद भी शाम के समय जला सकती हैं।
झूमर लगाएं
अगर आप अपने घर को लंबे समय तक के लिए सजा कर रखना चाहती हैं तो घर में झूमर लगा सकते हैं। झूमर आपके घर को क्लासिक लुक देता है। दिवाली वाले दिन आपका घर काफी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा।
बहुत कम लोग है जो अपने घर में झूमर लगाते है ऐसे में सभी आपके झूमर की तारीफ करेगे। और आपके घर को एक अलग लुक भी देगा।
कलरफुल लाइट्स
अक्सर लोग घर को शानदार लड़ी से सजाते हैं। यह भी घर को डिफरेंट लुक देता है। यह देखने में काफी कुल लगते हैं। अगर आप भी दिवाली के दिन चाहती है कि लाइट्स से आपका घर जगमगा जाए तो
इस तरीके के लाइट्स भी आप भी कलर फूल लाइट से सजा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Israel Hamas War: PM मोदी ने ऋषि सुनक से की बात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा
MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत
MP Election 2023: आज पीएम मोदी का रतलाम दौरा, कांग्रेस के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत
Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत
उत्सव की सजावट, Festive Decoration, Diwali Decoration, कलरफुल लाइट्स, झूमर लगाएं, क्लासिक वॉल लाइट्स, Colorful Lights, Classic Wall Lights, Diwali, दिवाली 2023, Diwali 2023