पन्ना। अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली पन्ना राजघराने की राजमाता जीतेश्वरी देवी फिर एक बार चर्चा में हैं। और इस बार चर्चा की वजह है महल में ही काम करने वाले मजदूरों से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला।
SC-ST एक्ट के तहत राजमाता पर FIR
दरअसल, सोशल मीडिया पर जीतेश्वरी देवी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बॉउंड्री पर पेड़ की सफाई करने के दौरान राजमाता जीतेश्वरी देवी ने मजदूरों के साथ बदसलूकी की है।
जिसके बाद पीड़ित राम सिंह गोड़ ने पन्ना कोतवाली थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी के साथ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालाकि बंसल न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
मारपीट, जान से मारने की धमकी के आरोप
बताया जाता है कि पन्ना राजघराने के वरिष्ठ सदस्य रहे स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह की पत्नी इंदिरा कुमारी और उनकी बेटी कामाख्या सिंह अपने बाउंड्री पर पेड़ की साफ सफाई कर रही थी तभी अचानक राजमाता जीतेश्वरी देवी पहुंच गई।
किसी बात को लेकर मजदूरों से बाद विवाद करने लगी और मजदूरों को गाली गलौज करने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिस पर से राम सिंह गोड़ नाम के व्यक्ति ने थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
पहले भी मंदरि कर्मचारी से हो चुका विवाद
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब उन पर अपराध दर्ज हुआ है या फिर किसी तरह की विवादों में वह घिरी हों। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस उन्हें कई बार गिरफ्तार भी कर चुकी है। इससे पहले वह पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी के मंदिर में पहुंची थी।
जहां उनका मंदिर के कर्मचारियों से विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बाहर कर दिया था। और मंदिर के कर्मचारियों की शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें:
Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा
Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत
Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव
Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई
जीतेश्वरी देवी, पन्ना राजमाता, पन्ना न्यूज, मप्र न्यूज, जीतेश्वरी देवी विवाद, पन्ना राजघराना, Jiteshwari Devi, Panna Rajmata, Panna News, MP News, Jiteshwari Devi controversy, Panna royal family