कांकेर। बीते दो नवंबर को पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा आयोजित थी। इस सभा में कांकेर की ही आकांक्षा ठाकुर भी आई थी। उन्होंने पीएम मोदी की पेंटिग बनाई थी।
पीएम मोदी ने मंच से उसे देखते हुए कहा था कि आपकी बनाई तस्वीर मैंने देख ली हैं।
आप अपना पता लिख दीजिए उस तस्वीर के पीछे मैं आपको पत्र लिखूंगा। मोदी ने अपना ये वादा आज पूरा कर दिया है। पीएम ने आकांक्षा ठाकुर पत्र भेजा है।
पीएम मोदी ने पत्र में कही ये बात
पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है, ” प्रिय आकांक्षा शुभाशीष और आशीर्वाद। कांकेंर के कार्यक्रम में आप जो सेक्च मेरे लिए लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है।
इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत की बेटियां ही इस देश का उज्जवल भविष्य हैं।
आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है। हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है।”
देश की तरक्की में प्रदेश के लोगों का सहयोग
पीएम मोदी ने पत्र में आगे लिखा कि छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है। देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।
खूब पढ़ें, आगे बढ़ें: पीएम मोदी
इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेषकर आप जैसी बेटियां, अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी। पीएम मोदी ने लिखा आप खूब पढ़ें, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार,समाज और देश का नाम रौशन करें। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
कांकरे के सुभाष नगर में रहती हैं आकांक्षा
बता दें दो नवंबर को कांकेर हुई पीएम मोदी की चुनावी सभा में शहर के सुभाष नगर में रहने वाले दिनेश ठाकुर अपनी 10 साल की बेटी आकांक्षा ठाकुर को लेकर आए थे।
यहां आकांक्षा ठाकुर पीएम मोदी का स्केच लेकर आई थीं। स्केच को देखकर पीएम मोदी ने उसकी तारीफ की थी और कहा था कि वो उन्हें जरूर चिठ्ठी लिखेंगे।
ये भी पढ़ें:
Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा
Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत
Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव
Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई
कांकेर पीएम जनसभा, पीएम मोदी, आकांक्षा कांकेर, पीएम का पत्र कांकेर, छत्तीसगढ़ न्यूज, Kanker PM public meeting, PM Modi, Akanksha Kanker, PM’s letter Kanker, Chhattisgarh News