Rajkundra Film “UT 69” : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेताओं की जीवन की हर एक घटना बारे में आम जनता जानने के लिए उत्सुक रहती हैं। भले उनका कहीं स्पॉट होना हो या कोई कानूनी विवाद, सभी सोशल मीडिया से अख़बारों में सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
हाल ही में पोर्नोग्राफी के मामले में दोषी करार राजकुंद्रा वाले मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब इस पूरे मामले पर “UT 69” नाम की फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गयी है।
इस मामले में खासतौर पर शिल्पा शेट्टी को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। राज कुंद्रा की पत्नी होने की वजह से फैंस ने उन्हें भी काफी ट्रोल किया था।
63 दिन जेल में बिताने की कहानी
बता दें पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को लगभग 63 दिन अर्थर रोड की जेल में बिताने पड़े थे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा कि छवि को सुधारने की कोशिश की जा रही है।
इस फिल्म में राजकुंद्रा द्वारा बिताए गए उन 63 दिनों की कहनी को दर्शाया गया है। इस फिल्म में उन 63 दिनों में राजकुंद्रा से जुडी हर एक घटना को बताया गया।
इस फिल्म में जेल में रहने वाले कैदियों की मानवीय कहानी को दर्शाया गया है। इतना ही नहीं इस फिल्म में राज कुंद्रा ने स्वयं का किरदार ही निभाया है।
फिल्म के सेट में दिखा असली जेल जैसा अनुभव
“UT 69” के लिए बनाये गए जेल का सेटअप दर्शकों को कुछ हद तक पसंद आया है। क्योंकि यह सेटअप दर्शकों को जेल जैसा अनुभव दे रहा है।
फिल्म में जेल में 6/4 की एक सेल में राजकुंद्रा के साथ 200 से ज्यादा कैदियों की कहानी को दिखाया है। की एक सेल में कई कहानियों के साथ 200 से ज्यादा कैदी एक साथ रहते है।
इस जेल वाले सेट के अंदर कैदियों के किरदार में को-एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से जेल वाले अनुभव को और बेहतर किया है।
स्क्रिप्ट ने कमजोर की कहानी
इस फिल्म में मुख्य रूप से जेल में रहने वाले कैदी और उनकी कहानी को दर्शाना था। लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट के कारण इन कैदियों की और राज कुंद्रा के 63 दिनों की कहानी पर पानी फेर दिया है।
फिल्म में उन 63 दिनों में हुए एक-एक घटनाक्रम को बेहतर रूप से दर्शाया जा सकता था। लेकिन स्क्रिप्ट के कारण ऐसा लग रहा है कि डायरेक्टर ने सिर्फ एक के बाद एक सीन्स को शूट करके एक साथ जोड़ दिया गया हो।
राज कुंद्रा भी कहानी को बताते समय भावनात्मक नहीं दिख रहें हैं। ऐसा लग रहा है कि केवल वे किसी परिजन को कहानी सुना रहें हों।
अगर आप राजकुंद्रा को एक्टर की तरह देखना चाहते हैं तो आप यह फील देख सकतें हैं। लेकिन अगर आप पोर्नोग्राफी से जुड़े तथ्यों को जानना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको निराश कर सकती है।
ये भी पढ़ें:
Indian 2 Teaser OUT: इंडियन 2 लेकर लौटे सुपरस्टार कमल हासन, सामने आया फिल्म का टीजर
Maharashtra Fire: रायगढ़ में फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट से लगी आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार
Ahoi Ashtami 2023: कल है अहोई अष्टमी, यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Rajkundra Film “UT 69”, Rajkundra Film, “UT 69”, Rajkundra Film Release, Shilpa shetty, Raajkundra, Pornography Case Based Film