रायपुर। प्रदेश में ईडी की छापेमारी दौर जारी है, इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर से 3.12 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। ईडी ने ये रकम एक होटल के सामने कूरियर की खड़ी एसयूवी से जब्त किए हैं। कहा जा रहा है कि ये पैसे अरब देश से चुनावी प्रचार के लिए आए थे।
कार चालक के घर ईडी छापा
इस दौरान ईडी ने कार्रवाई करते हुए कूरियर कर्मी की जानकारी पर भिलाई में एक व्यापारी के कार चालक के यहां छापा मारा लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा। आरोपी कार चालक का नाम आसिम दास बताया जा रहा है।
ईडी ने ड्राइवर के निवास पर छापा मारा है। निवास स्थान से ईडी को करोड़ों रुपए मिले हैं। अनुमानित तौर पर कहा जा सकता है कि घर में करीब 10 करोड़ रुपए मिले हैं। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है।
आसिम के बारे में मिला ये जानाकारी
बताया जाता है कि दोपहर लगभग तीन बजे कुछ युवक बोरों में कुछ लेकर आसिम के घर पहुंचे थे। बोरे छोड़कर वे चले गए थे। टीम देर रात को भी उसके निवास में डटी हुई है।
पता चला है कि आसिम पूर्व में भिलाई की पार्षद और मेयर इन कौंसिल (एमआइसी) प्रभारी रीता गेरा का ड्राइवर था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह राशि महादेव सट्टा एप के संचालकों से जुड़ी है या हवाला की है।
दिल्ली से आई थी टीम
बताया गया है कि ईडी आज एक साथ दो से तीन जगह राज्य में दबिश दी है। यहां पर सात अधिकारियों की टीम और अर्द्धसैनिक बल के जवान दिल्ली पासिंग तीन गाड़ियों से रायपुर पहुंचे थे। इस टीम में एक महिला अधिकारी भी है।
यहां दोपहर एक बजे कूरियर कर्मी को हिरासत में लेने के बाद टीम भिलाई निकल गई। वहां आसिम दास उर्फ बप्पा के हाउसिंग बोर्ड जामुल के ब्लाक-15, क्वार्टर नंबर-17 निवास पहुंची। टीम को मिली रकम 2,000 और 500 के नोटों में है।
सट्टा एप के संचालकों से जुड़े हैं तार
बता दें कि महादेव एप मामले में ईडी द्वारा हाल ही में एक आरोप पत्र दायर किया गया था, जिसमें कुल 14 आरोपियों को नामित किया गया था। इसमें महादेव बुक एप के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के नाम भी शामिल हैं।
बता दें कि सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। हालांकि यह चर्चा गर्म है कि यह रकम महादेव आनलाइन सट्टा एप के संचालकों से जुड़ी हुई है, जो संयुक्त अरब अमीरात से भेजी गई है।
ये भी पढे़ंं:
JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव
US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र
छत्तीसगड़ ईडी की कार्रवाई , ईडी छापा छत्तीसगढ़, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, महादेव सट्टा एप मामला Chhattisgarh ED action, ED raid Chhattisgarh, Raipur News, Chhattisgarh News, Mahadev Satta App case