Mulank Ank Jyotish Disease: ज्योतिष में व्यक्ति के स्वभाव के साथ-साथ उसके स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। कुंडली के अलावा व्यक्ति के मूलांक या अंक ज्योतिष के आधार पर भी उसके बीमारी का पता लगाया जा सकता है।
तो चलिए आज हम अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर जानने की कोशिश करेंगे कि मूलांक 1 से लेकर 9 तक के जातकों को कौन सी बीमारियां घेर सकती हैं।
मूलांक 1
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को होता है उनकी मूलांक एक कहलाता है। इस मूलांक का स्वामी सूर्य होता है। इन जातकों को पित्त से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस मूलांक के जातकों को दिल की बीमारी, दांत, सरदर्द, नेत्र रोग आदि संबंधित बीमारियां घेर सकती हैं।
मूलांक 2
ऐसे जातक जिनका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होता है। चंद्रमा इन जातकों का प्रतिनिधित्व करता है। इन्हें फेफड़ा, छाती, हृदय, रक्त संबंधी बीमारियां घेरने लगी हैं। आंख संबंधी बीमारियां, नेत्रसार, जीभ पर छाले आदि इस मूलांक वालों को घेर सकते हैं।
मूलांक 3
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 है तो आपका मूलांक 3 होगा। ऐसे में यदि आपका भी ये मूलांक है तो इन जातकों को जंघा के आसपास के क्षेत्रों में गंभीर बीमारियां हो सकती है। साथ ही स्नायु, चर्मरोग, शारीरिक दुर्बलता, संबंधित बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है।
मूलांक 4
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को होता है तो उनका मूलांक 4 है। ये जातक राहु से पीड़ित होते हैं। ये जातक रक्त संबंधी बीमारियों के साथ-साथ रहस्यमयी बीमारियों से ग्रसित होते हैं।
मूलांक 5
यदि आपका जन्म किसी महीने की 5, 23, 14, तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 कहलाता है।इस मूलांक का स्वामी बुध होता है। ये जातक सर्दी जुकाम, फ्लू आदि से पीड़ित होते हैं। इन्हें नर्वस ब्रेकडाउन का भी खतरा हो सकता है।
मूलांक 6
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 कहलाएगा। इस मूलांक का स्वामी शुक्र होता है। इन मूलांक वालों को गले, नाक, फेफड़े आदि में तकलीफ होने का खतरा ज्यादा रहता है। फोड़े, फुंसी और चर्म रोग इन्हें घेर लेते हैं।
मूलांक 7
यदि आपका जन्म किसी माह की 7, 16, 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 कहलाएगा। इस मूलांक का स्वामी केतू होता है। इन जातकों को फोड़े, फुंसी चर्म रोग के साथ-साथ मानसिक रोग से भी ग्रसित रहते हैं। इन्हें चिड़चिड़ापन भरा रहता है। साथ ही किसी भी बात को लेकर चिंतित भी रहते हैं।
मूलांक 8
किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को जिनका जन्म हुआ है उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक का स्वामी शनि होता है। इन्हें जिगर, पेट और रक्तचाप से संबंधित समस्याएं घेरती हैं।
मूलांक 9
अगर आपका मूलांक 9 है। यानि यदि किसी महीने की 9, 18, 27 की तारीख को आपका जन्म हुआ है तो आपका मूलांक 9 कहलाएगा। इन मूलांक का स्वामी मंगल होता है। इन्हें भी त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे दाद, खास, खुजली आदि घेरनी लगती हैं।
Mulank Numerology: बेहद आलसी होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग! निर्णय लेने में रहते हैं कंफ्यूज
Mulank Ank Jyotish, Mulank Ank Jyotish in hindi, Mulank , mulank in hindi, disease according mulank, mulank ke anusar beemari, numerology, hindi news, bansal news