Elon Musk: एलन मस्क जिस वक्त से ट्विटर के मालिक बने उस दिन से ही वे लगातार ट्विटर में बादलाव करने के कारण सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं।
सोशल मीडिया पर छाने का कारण या तो ट्विटर में बदलाव या किसी के साथ फाइट होती है।
लेकिन अब एक बार फिर से एलन मस्क ने फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग को फेसबुक को लेकर नयी डील पेश की है। एलन मस्क ने मार्क जकरबर्ग को सोशल मीडिया ऐप फेसबुक का नाम बदलने की सलाह दी है।
मार्क जकरबर्ग को एक अरब डॉलर देने की कही बात
एलन मस्क ने मार्क जकरबर्ग को फेसबुक के नाम बदलने की सलाह दी है। एलन मस्क का फेसबुक को लेकर कहना है कि यदि फेसबुक का नाम Facebxxb हो जाये तो वह मेटा कंपनी को एक अरब डॉलर देंगे।
साथ ही उन्होंने एक एक्स पर की गई पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए कहा, “मैंने पहले ही नई साइट के लोगो के लिए कुछ बेहतरीन विचार लिख लिए हैं। अगर मैं खुद ऐसा कहूं तो वे बहुत अच्छे हैं। बस मानवता के लिए थोड़ा अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं।”
एलन मस्क का एक पोस्ट के रिप्लाई में कहना था कि फेसबुक के लिए Facebxxb एक बेहतरीन नाम होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि एलन मस्क की ओर से मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को चैलेंज दिया है।
पहले भी मस्क ने जकरबर्ग को दी थी चुनौती
बता दें अगस्त के महीने में भी एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग ने केज फाइट यानि पिंजरे की लड़ाई के लिए चुनौती दी है। दोनों दिग्गजों ने जून में केज फाइट को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर पोस्ट भी की थी।
एलन मस्क ने अनाउंस भी किया था कि केज फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इससे होने वाली कमाई को दिग्गजों के लिए दान में दे दिया जाएगा
Elon Musk, Elon Musk vs Mark Zuckerburg, Elon Musk vs Mark Zuckerburg fight, Twitter (X) and Facebook, Elon Muk Suggestion, facebook