NED vs AFG: अफगानिस्तान की टीम अपने बेहतरीन स्पिन आक्रमण की बदौलत शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में इकाना की पेचीदा पिच पर प्रबल दावेदार होगी और वह इस मैच में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के साथ अपना नेट रन रेट भी बढ़ाने का प्रयास करेगी।
AFG हारी तो बाहर
अफगानिस्तान के 6 अंक हैं जबकि नीदरलैंड के 4 अंक हैं जिससे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए वह बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी ताकि उसके नेट रन रेट में इजाफा हो।
अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जिस तरह से पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को मात देने में अहम भूमिका निभायी, उससे दिखता है कि गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जीत महज तुक्का नहीं थी।
इस मैच के बाद उन्हें 7 नवंबर को आस्ट्रेलिया और फिर 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है जिसके नतीजों से ही तय होगा कि अफगानिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की काबिलियत रखते हैं या नहीं। एक हार से सब खत्म हो जायेगा।
NED कर सकती है चमत्कार
वहीं नीदरलैंड की टीम ने भी इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश पर चमत्कार भरी जीत दर्ज कर हैरानी भरे नतीजे हासिल किये।
इन जीत की बदौलत ही वह 10 टीम की तालिका में बांग्लादेश और निचले पायदान पर चल रही इंग्लैंड से आगे है और उसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की मामूली सी उम्मीद जीवित रखी है। हालांकि उनके समर्थक जानते हैं कि अगर वे अंतिम 4 में पहुंच गये तो यह कोई चमत्कार ही होगा।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान 6-6 अंक लेकर टॉप 4 से बाहर मौजूद अन्य 2 टीमें हैं जो अंतिम 4 में पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं। लेकिन अफगानिस्तान का नेट रन रेट (-0.718) पाकिस्तान (-0.024) की तुलना में काफी कम है जिसका मतलब यहै कि हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम को अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
इकाना स्टेडियम स्पिनरों के लिए मददगार
अफगानिस्तान की ताकत हमेशा से गेंदबाजी रही है लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी एकजुट प्रदर्शन कर रही है। कप्तान शाहिदी (226) और अजमतुल्लाह उमरजई (203) मध्यक्रम में डटे रहे हैं जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज (224), रहमत शाह (212), इब्राहिम जदरान (212) और इकराम अलीखिल (दो मैच में 77 रन) जैसे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर जिम्मेदारी उठायी है।
राशिद खान और मुजीबुर रहमान जैसे गेंदबाज इकाना स्टेडियम में गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक होंगे जिसकी पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है। इकाना स्टेडियम में 12 वनडे में से 9 दफा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता रही है जिसमें 2 मैच वर्ल्ड कप के हैं।
NED को जीतने होंगे आगे के मुकाबले
स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड ने ईडन गार्डन में पिछले मैच में बांग्लादेश को 142 रन के मामूली स्कोर पर आउट कर वर्ल्ड कप में एक और चमत्कार किया था। कप्तान एडवर्ड्स उनकी बल्लेबाजी के स्तंभ हैं जिसमें अनुभवी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, कोलिन एकरमैन और लोगान वान बीक भी अहम रहे हैं।
नीदरलैंड के श्रीलंका के समान 4 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट काफी खराब है और साथ ही उन्हें अगर अपनी उम्मीद जीवित रखनी है तो अफगानिस्तान को हराने के बाद 8 नवंबर को इंग्लैंड और 12 नवंबर को भारत के खिलाफ भी अनुरूप नतीजे हासिल करने होंगे जो असंभव है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीनुल हक।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (C & WK), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (WK), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:
Shubman Gill: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर साथ में आये एक एड में नजर, वीडियो हुआ वायरल
world cup 2023, icc world cup 2023, ned vs afg, netherlands vs afghanistan, afghanistan vs netherlands