World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल भी इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अगले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए सिर में चोट लगने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे।
अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श गुरुवार को निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं जिससे टीम को एक और झटका लगा है।
वापसी की कोई सूचना नहीं
मार्श पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी वापसी की कोई समय सीमा नहीं बताई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, “समय आने पर टीम में उनकी वापसी की समय सीमा की पुष्टि की जाएगी।”
मार्श की गैरमौजूदगी में शनिवार के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए कैमरन ग्रीन को टीम में जगह मिल सकती है। फिटनेस हासिल कर चुके टीम के साथ मार्कस स्टोइनिस ने हालांकि उम्मीद जगाई है कि मार्श विश्व कप के लिए भारत वापस आ सकते हैं।
‘परिवार में कोई समस्या है’
स्टोइनिस ने कहा, “उसके परिवार में कोई समस्या है और हम सभी को पता है कि परिवार काफी महत्वपूर्ण है, असल में सबसे महत्वपूर्ण। वह सही चीज कर रहा है और वह स्वदेश जा रहा है। वह उन लोगों के पास जा रहा है जिनके पास होने की जरूरत है।
मुझे नहीं लगता कि उसकी वापसी का कोई समय सीमा है लेकिन मुझे यकीन है कि घर में सभी जरूरतों को पूरा करने के बाद वह वापस लौटेगा।”
ऑस्ट्रेलिया की राह थोड़ी मुश्किल
स्टोइनिस ने कहा, “कल रात उसने मुझे संदेश भेजा कि मुझे वापस लौटना पड़ रहा है और फिर मैं इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए वापस आऊंगा जो उसकी मानसिकता को बताता है।” स्टोइनिस ने कहा कि उन्हें मार्श की कमी खलेगी।
मार्श के भी उपलब्ध नहीं होने से 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी जो नॉकआउट में जगह पक्की करने की कोशिशों में जुटा है।
इंग्लैंड के खिलाफ मैक्सवेल और मार्श की जगह लेने के दावेदार एलेक्स कैरी, सीन एबट, स्टोइनिस और ग्रीन हैं जबकि स्पिनर तनवीर सांघा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ हैं।
अन्य खिलाड़ी के लिए लेनी होगी स्वीकृति
ऑस्ट्रेलिया को अस्थाई तौर पर मार्श की जगह टीम के बाहर से खिलाड़ी को लाने की स्वीकृति नहीं होगी। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार सिर्फ चोट के कारण ही मार्श बाहर जाने के बाद टीम में वापसी कर सकते हैं।
मार्श अगर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता है लेकिन सभी बदलावों के लिए प्रतियोगिता की तकनीकी समिति की स्वीकृति मिलनी जरूरी है।
मौजूदा वर्ल्ड कप में मार्श ने अब तक 225 रन बनाने के अलावा दो विकेट चटकाए हैं। उन्होंने बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ 121 रन की पारी खेली थी जो मौजूदा वर्ल्ड कप में बल्ले से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें:
Shubman Gill: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर साथ में आये एक एड में नजर, वीडियो हुआ वायरल
world cup 2023, icc world cup 2023, mitchell marsh, glenn maxwell, eng vs aus, england vs australia, aus vs eng, australia vs england