Natural Blush For Face: चेहरे की खुबसूरती और रंगत जहां पर जरूरी होती है वहीं पर सुंदर दिखने की चाहत से आप बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स के जरिए मेकअप करते है जिनमें केमिकल होने की वजह से यह चेहरे को बिगाड़ कर रख देती है। अगर आप भी आने वाले शादी सीजन में बिना मेकअप और केमिकल फ्री ब्लश चाहते है तो घर में मौजूद चीजों से गुलाबी गाल पा सकते है।
केमिकल भरे प्रोडक्ट्स से छुटकारा पाते हुए आप इन खास चीजों और घरेलू नुस्खों से नेचुरल ब्लश तैयार कर सकते है जो आपकी त्वचा को नेचुरल लुक देगी।
ऐसे घर में बनाएं नेचुरल ब्लश
घर मेें मौजूद इन खास चीजों के जरिए आप चेहरे के लिए नेचुरल ब्लश तैयार कर सकते है जिसे इस तरह बनाना आसान होता है आइए जानते है-
1- चुकंदर ब्लश (Beetroot blush)
चेहरे के लिए ब्लश से गालों को गुलाबी रंगत देने के लिए आप चुकंदर का ऑप्शन चुन सकते है इसे खाने और लगाने दोनों से ही शानदार फायदे मिलते है। यहां पर चुकंदर से ब्लश बनाने के लिए आप सबसे पहले उबले हुए चुकंदर का गाढ़ा पल्प ( गुदा) तैयार कर लें। इसमें आप कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाएं आपका नेचुरल ब्लश तैयार हो जाता है।
इस पल्प को सुखाकर भी आप इसे पाउडर के तौर पर स्टोर करके रख सकते है जो आपके गालों को गुलाबी बनाते है।
2-गाजर से ब्लश (Carrot blush)
नेचुरल तरीके से गालों को रंगत दिलाने के लिए दूसरे ऑप्शन में हल्के पीच कलर के लिए गाजर को कलर ऑप्शन में चुन सकते है। इसे बनाने के लिए आप नारंगी वाले गाजर चाहिए, जिसे आप पहले कद्दूकस करके सुखाने के लिए रख दें, फिर इसे मिक्सी में पीसकर अरारोट के साथ मिलाकर पीसें। आपका गाजर से बना नेचुरल ब्लश तैयार हो जाता है।
3-गुलाब ब्लश ( Rose blush)
यहां पर घर के आंगन में मौजूद गुलाब की ताजी पंखुड़ियों से आप ब्लश बना सकते है इसके लिए आप इमाम दस्ता या मिक्सी में गुलाब की पखुंड़ियों को डालकर पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में आप अरारोट पाउडर मिलाकर मिक्स करें। इस पेस्ट को एक कांच के छोटे कंटेनर में भरें गीला ब्लश फायदा दिलाता है।
यहां पर सूखा ब्लश चेहरे के लिए बनाने के लिए आप गुलाब की सूखी पखुंड़ियां ले सकते है। इसे बारीक पीसकर इसमें अरारोट पाउडर को साथ में डालकर अच्छे से पीसें। इसे छोटे कंटेनर में रखकर जब चाहे ब्रश के जरिए लगा सकते है।
गुड़हल ब्लश ( Hibiscus blush)
चेहरे के लिए अगर आप गुड़हल के फूल के जरिए चेहरे पर ब्लश से गुलाबी रंगत पाते है तो इसे घर में बनाना आसान है खुशबू के लिए आप इसमें अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल (essential oil) मिला सकते हैं। तैयार होने पर इसे कांच के छोटे कंटेनर में भरें। घर में बने नेचुरल ब्लश को फ्रिज में स्टोर कर के रखें, जिससे ये लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन चार घरेलू चीजों से तैयार ब्लश को अगर आप चेहरे पर लगाते है तो आपको चेहरे पर फायदा देखने के लिए मिलता है।
ये भी पढ़ें
Shubman Gill: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर साथ में आये एक एड में नजर, वीडियो हुआ वायरल
“How to make natural blush, chehre par natural blush kaise lagaye, How to get natural blush, How to get blush on your face, What foods give you rosy cheeks, What blush is best for rosy cheeks