Film Release in November: नवंबर की शुरुआत के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है। पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती छाई रही। तेजस, सजनी शिंदे का वायरल वीडियो, गणपत जैसी फिल्मे सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन मूवीज लवर्स के लिए नवंबर का महीना काफी धमाकेदार होने वाला है।
ये 7 फिल्में होंगी रिलीज
नवंबर के महीने में बॉलीवुड में कुल 7 फिल्में थिएटर्स में रिलीज होनी हैं। इनमें से चार फिल्में द लेडी किलर, UT-69, आंख मिचौली और हुकुस-बुकुस तो 3 नवंबर को ही रिलीज होंगी। इसके बाद 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर इस महीने की सबसे बड़ी फिल्म सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ रिलीज होगी।
17 नवंबर को रिलीज हाेगी ‘खिचड़ी-2’ और 24 नवंबर को थिएटर्स में आएगी सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’।
द लेडी किलर
रिलीज डेट- 3 नवंबर
डायरेक्टर- अजय बहल
स्टार कास्ट- अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर
कहानी- यह एक मर्डर मिस्ट्री है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के प्लेबॉय और एक रहस्यमयी लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें अर्जुन और भूमि पहली बार साथ काम कर रहे हैं।
UT-69
रिलीज डेट- 3 नवंबर
डायरेक्टर- शाहनवाज अली
स्टार कास्ट- राज कुंद्रा, कुमार सौरभ
कहानी- इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। इसमें राज ने पॉर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में जो वक्त बिताया उसका जिक्र है।
आंख मिचौली
रिलीज डेट- 3 नवंबर
डायरेक्टर- उमेश शुक्ला
स्टार कास्ट- मृणाल ठाकुर, परेश रावल, अभिमन्यु दसानी और विजय राज
कहानी- इस कॉमेडी फिल्म की कहानी एक एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो एक लड़की की शादी कराने के लिए कई झूठ बोलते हैं। फिल्म पहले 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी पर अब ये 3 नवंबर को रिलीज होगी।
हुकुस बुकुस
रिलीज डेट- 3 नवंबर
डायरेक्टर- विनय भारद्वाज और सौमित्र सिंह
स्टार कास्ट- दर्शील सफारी, अरुण गोविल, गौतम विग
कहानी- 2007 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू करने वाले एक्टर दर्शील सफारी इसमें लीड रोल में हैं। फिल्म में वो एक ऐसे क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगे जो सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा फैन है। कहानी भगवान कृष्ण, कश्मीर और क्रिकेट के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
टाइगर-3
रिलीज डेट- 12 नवंबर
डायरेक्टर- मनीष शर्मा
स्टार कास्ट- सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी
कहानी- यह सलमान खान की सुपरहिट टाइगर सीरीज की तीसरी और यशराज फिल्म के स्पाई सीरीज की पांचवी फिल्म है। इस बार फिल्म में भारतीय एजेंट टाइगर दुश्मनों से अपने परिवार को बचाता हुआ नजर आएगा। इमरान हाशमी इसमें पहली बार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।
खिचड़ी-2
रिलीज डेट- 17 नवंबर
डायरेक्टर- आतिश कपाड़िया
स्टार कास्ट- सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, जेडी मजीठिया
कहानी- इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज हुआ था। ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है जो किसी टीवी सीरियल के नाम, कहानी और स्टारकास्ट के साथ बनी है।
फर्रे
रिलीज डेट- 24 नवंबर
डायरेक्टर- सौमेंद्र पाधी
स्टार कास्ट- अलीजेह अग्निहोत्री, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट
कहानी- फिल्म के जरिए सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की कहानी 4 टीन एज स्टूडेंट्स के बारे में है जो किसी एग्जाम में चीटिंग करके पास होते हैं।
ये भी पढ़ें:
ODI Rankings: वनडे में तोड़ा वर्ल्ड रिकार्ड, साथ ही नंबर 1 बना पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज
Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो
Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते
Salman Khan, Tiger Zinda Hai, Bollywood, flashback bollywood news, The Lady Killer, Farre, Khichdi-2, Tiger-3, Hukus Bukus, Aankh Michauli, UT-69, फर्रे, खिचड़ी-2, टाइगर-3, हुकुस बुकुस, आंख मिचौली, द लेडी किलर, Film Release in November,